दिल्लीराष्ट्रीय

जादू के ‘इंद्रजाल’ का भव्य समापन: ओ पी शर्मा ने देशभक्ति और मायावी करिश्मों से जीता दिल

  -डॉ. के सी पांडेय

Amar sandesh नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ऐवाने ग़ालिब ऑडिटोरियम में 19 सितंबर 2025 को शुरू हुआ दिग्गज जादूगर जूनियर ओ पी शर्मा जी का बहुचर्चित शो ‘मायावी दुनिया का इंद्रजाल’ कल, 12 अक्टूबर 2025 को धूमधाम और भव्यता के साथ संपन्न हो गया। इस जादुई इंद्रजाल ने लगभग एक महीने तक दिल्ली के दर्शकों को रोमांच और आश्चर्य से भरी दुनिया का अनुभव कराया।

जादूगर ओ पी शर्मा ने इस शो में अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया, जिसकी शुरुआत पलक झपकते ही मंच पर चमत्कारिक रूप से प्रकट होने से हुई। शो के दौरान मिस्र के पिरामिड की डेड मम्मी को जीवित करने और जीवित लड़की को हवा में उड़ाकर गायब कर देने जैसे हैरतअंगेज करतबों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जादू कला के इस अनूठे प्रदर्शन ने एक स्वस्थ मनोरंजन प्रस्तुत किया जिसे ज्यादातर दिल्ली वासियों ने सह परिवार देखा। इस प्रदर्शन को बच्चों, वयस्कों, नौजवानों, बुजुर्गों तथा महिलाओं सभी का ध्यान रखते हुए बहुत ही मनोरंजक पूर्ण तरीके से बनाया गया था। सीनियर और जूनियर ओ पी शर्मा ने अब तक देश-विदेश में 41,500 से अधिक जादुई शो प्रदर्शित कर अपनी विरासत को नई ऊँचाई दी है।

देशभक्ति का संदेश बना विशेष आकर्षण

शो का सबसे गहरा और प्रभावशाली हिस्सा भारतीय जवानों के मातृभूमि प्रेम और शौर्य को समर्पित था। इस प्रस्तुति में मातृभूमि की तरफ बुरी नज़र रखने वालों को ‘सुपुर्द-ए-शूली’ (ड्रिल ऑफ डेथ) तक पहुंचा दिया जाता है। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस शौर्यपूर्ण दृश्य ने दर्शकों के दिलों में मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का एक अमिट संदेश छोड़ा, जिसने दर्शकों को बार-बार तालियाँ बजाने पर विवश कर दिया।

सम्मान समारोह में हुई भव्य विदाई

शो के सफल समापन समारोह के अवसर पर, जादूगर ओ पी शर्मा जी को मैजिक अकादमी ऑफ इंडिया की ओर से सम्मानित किया गया। अकादमी के अध्यक्ष डॉ. के सी पांडेय जी ने उन्हें शॉल और गुलदस्ता भेंट कर उनकी कला का सम्मान किया।

इस सम्मान समारोह को और भी आकर्षक बनाने के लिए कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें श्री चंदन डांगी जी (सेक्रेटरी, पर्वतीय कला केंद्र), आचार्य महिमा अग्रवाल जी (निर्देशिका, वृंदा आयुर्वेद, नई दिल्ली), श्री अमरचंद्र जी (पब्लिशर, अमर संदेश समाचार), मशहूर जादूगर कुलदीप कुमार जी और जादूगर लंकेश जी शामिल थे। इन सभी विशिष्ट अतिथियों ने जादूगर शर्मा जी को विभिन्न उपहार भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर उनकी प्रशंसा की।

‘मायावी दुनिया का इंद्रजाल’ ने दर्शकों के दिलों में सामाजिक संदेशों, मातृभूमि के प्रति प्रेम और देश भक्ति की एक अमिट छाप छोड़कर सफलतापूर्वक अपनी यात्रा समाप्त की।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *