गढ़वाल हितैषिणी सभा के फ्री हेल्थ जांच शिविर में उमड़ी भारी भीड
Amar sandesh Delhi।दिल्ली एनसीआर स्थित उत्तराखंड प्रवासियों की सौ साल पुरानी सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सराहनीय सेवायें देते हुए *सर्वोदय डायग्नोस्टिक्स एवं एनआरसीएच इमेजिंग सेंटर* के सहयोग से 3 अगस्त,2025 को गढ़वाल भवन में फ्री हेल्थ जांच शिविर लगाया गया। रविवार को बारिश के बावजूद भारी संख्या में जनता ने गढ़वाल ंंभवन में आकर अपनी हेल्थ की जांच करवायी।
सभा के महासचिव पवन कुमार मैठानी ने बताया कि पहले हमने जांच शिविर का समय सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक रखा था, लेकिन भारी संख्या में जनता के आने से जांच शिविर का समय दो घंटे और बढ़ाकर दोपहर एक बजे कर दिया गया। जिससे जनता जांच शिविर का लाभ उठा सके।
सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत का कहना था कि गढ़वाल हितैषिणी सभा जन हित में समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती रहा करेगी। सभा उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।
सभा हेल्थ सेवा समिति की सदस्या सीमा गुसांई का कहना था कि अभी हमारी कार्यकारिणी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक शुरूवात की है। जिसमें आज आम जनता उत्साह देखते बना। इससे उत्साहित होकर अगली बार हम गढ़वाल भवन पूरे दिन का हेल्थ जांच कैंप लगायेंगे।
हेल्थ जांच कैंप की शुरूवात सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत व सर्वोदय डायग्नोस्टिक्स एवं एनआरसीएच इमेजिंग सेंटर के निदेशक सुधांशु मोहंती के दीप प्रज्जवलन करने के साथ हुई।
हैल्थ जांच कैंप में सभा के वरिष्ठ सदस्य गजेन्द्र सिंह नेगी, बृजमोहन उप्रेती, शांति सिंह, बृजमोहन वेदवाल, गिरीश भद्री, राकेश भट्ट, अर्जुन गुसांई, हुक्म सिंह बिष्ट, प्रीतम सिंह गुसांई, सभा के पूर्व महासचिव द्वारका प्रसाद भट्ट, यूट्यूब ब्लॉगर संतोषी डोभाल जांच शिविर में सुबह आठ बजे पहुंचने वालों में से थे।