दिल्लीराष्ट्रीय

गढ़वाल हितैषिणी सभा के फ्री हेल्थ जांच शिविर में उमड़ी भारी भीड

Amar sandesh Delhi।दिल्ली एनसीआर स्थित उत्तराखंड प्रवासियों की सौ साल पुरानी सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सराहनीय सेवायें देते हुए *सर्वोदय डायग्नोस्टिक्स एवं एनआरसीएच इमेजिंग सेंटर* के सहयोग से 3 अगस्त,2025 को गढ़वाल भवन में फ्री हेल्थ जांच शिविर लगाया गया। रविवार को बारिश के बावजूद भारी संख्या में जनता ने गढ़वाल ंंभवन में आकर अपनी हेल्थ की जांच करवायी। सभा के महासचिव पवन कुमार मैठानी ने बताया कि पहले हमने जांच शिविर का समय सुबह आठ बजे से सुबह 11 बजे तक रखा था, लेकिन भारी संख्या में जनता के आने से जांच शिविर का समय दो घंटे और बढ़ाकर दोपहर एक बजे कर दिया गया। जिससे जनता जांच शिविर का लाभ उठा सके।  सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत का कहना था कि गढ़वाल हितैषिणी सभा जन हित में समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती रहा करेगी। सभा उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।
सभा हेल्थ सेवा समिति की सदस्या सीमा गुसांई का कहना था कि अभी हमारी कार्यकारिणी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक शुरूवात की है। जिसमें आज आम जनता उत्साह देखते बना। इससे उत्साहित होकर अगली बार हम गढ़वाल भवन पूरे दिन का हेल्थ जांच कैंप लगायेंगे।
हेल्थ जांच कैंप की शुरूवात सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत व सर्वोदय डायग्नोस्टिक्स एवं एनआरसीएच इमेजिंग सेंटर के निदेशक सुधांशु मोहंती के दीप प्रज्जवलन करने के साथ हुई।
हैल्थ जांच कैंप में सभा के वरिष्ठ सदस्य गजेन्द्र सिंह नेगी, बृजमोहन उप्रेती, शांति सिंह, बृजमोहन वेदवाल, गिरीश भद्री, राकेश भट्ट, अर्जुन गुसांई, हुक्म सिंह बिष्ट, प्रीतम सिंह गुसांई, सभा के पूर्व महासचिव द्वारका प्रसाद भट्ट, यूट्यूब ब्लॉगर संतोषी डोभाल जांच शिविर में सुबह आठ बजे पहुंचने वालों में से थे।

 

हेल्थ कैंप में सभा अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह नेगी, महासचिव पवन कुमार मैठानी, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रावत, उप- कोषाध्यक्ष आर.पी. चमोली, संगठन सचिव नागेन्द्र प्रसाद कंसवाल, सांस्कृतिक सचिव वीरेन्द्र सिंह नेगी, साहित्यिक सचिव जगत सिंह पंवार, खेल सचिव सुधीश नेगी, कार्यकारिणी सदस्य आनंद सिंह रावत, बालम सिंह बिष्ट, दिनेश डोभाल, गोविंदराम भट्ट, विनोद नौटियाल, जगत सिंह असवाल, सुरेन्द्र रावत, कार्तिक नौटियाल, राजेश्वर प्रसाद शर्मा, देवेन्द्र सजवांण, प्रताप सिंह महर, देवेन्द्र जोशी, सीमा गुसांई रेनू उनियाल, वीरेन्द्र दत्त उनियाल, विकास चमोली आदि ने उपस्थित रहकर व्यवस्था बनाने अपना विशेष योगदान दिया।
 सर्वोदय डायग्नोस्टिक्स एवं एनआरसीएच इमेजिंग सेंटर से उनके निदेशक सुधांशु मोहंती, डेंटिस्ट डॉ. प्रशांत चौधरी, कैंप कोर्डिनेटर अनूप कुमार, मनीष कुमार, मनदीप सिंह विशेष रूप से आये हुए थे।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *