उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

गढ़वाल हितैषिणी सभा ने किया याद सभा सदस्य व डेसू यूनियन के दिग्गज नेता कामरेड मोहबत सिंह राणा व मंगल सिंह नेगी को*:-

Amar sandesh दिल्ली।दिल्ली स्थित उत्तराखंड प्रवासियों की लब्ध-प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषणी सभा ने 30 सितंबर को गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष व डेसू यूनियन नेता कामरेड *स्व.  मोहबत सिंह राणा की पांचवीं पुण्यतिथि* पर गढ़वाल भवन में उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें याद किया। सभा ने इस अवसर पर अभी हाल ही *11 अगस्त ,2025 को दिवंगत हुए डेसू कर्मचारी यूनियन के दिग्गज नेता व सभा सदस्य कामरेड स्व.श्री मंगल सिंह नेगी* को भी श्रद्धांजलि देकर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया। दिल्ली में भारी बारिश के बावजूद श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में सभा के सदस्य, डेसू कर्मचारी यूनियन के नेतागण , सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व राजनेताओं ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर मजदूर नेताओं को याद कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्व. मोहबत सिंह राणा का बेटा जितेंद्र सिंह राणा, बड़े भाई विजय सिंह राणा , स्व. मंगल सिंह नेगी के बेटे वीरेन्द्र सिंह नेगी व बेटी तथा दामाद देवेन्द्र सिंह रावत विशेष रुप से उपस्थित रहे।

*राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन* ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर दोनों कामरेडों को मजदूरों का हमदर्द बताया। *अजय माकन* ने स्व. मोहबत सिंह राणा व मंगल सिंह नेगी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ये दोनों ऐसे शख्स थे जिन्होंने कि मजदूरों हितों के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर उनके हकों की लड़ाई लड़ी। मोहबत सिंह राणा व मंगल सिंह नेगी ने पहाड़ से आकर दिल्ली में अपने काम के बल पर मजदूर हितों की लड़ाई लड़कर अपनी पहचान बनायी।

*उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत* ने श्रद्धांजलि सभा में उत्तराखंड से ऑन लाइन जुड़ते हुए डेसू यूनियन नेता स्व. मोहबत सिंह राणा व स्व. श्री मंगल सिंह नेगी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए दोनों नेताओं को एक कर्मठ, जुझारू व संघर्षशील मजदूर नेता बताया। ऐसे नेता अब कम ही देखने को मिलते हैं।

श्रद्धांजलि सभा को *गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत,* वरिष्ठ कांग्रेसी नेता *लक्ष्मण सिंह रावत*, पर्वतीय कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष *बृजमोहन उप्रेती*, दिल्ली कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव *हरिपाल सिंह रावत*, पर्वतीय कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गोपाल रावत, दिल्ली विद्युत कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष लोकेश सूद, दिल्ली विद्युत बोर्ड पैंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, डेसू यूनियन के नेता सुभाष पाल, *उत्तरांचल जनकल्याण समिति* आली विहार, *माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट*, *उत्तराखंड लोक मंच* के प्रतिनिधियों ने भी दोनों नेताओं के कार्यों को याद कर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन गढ़वाल हितैषिणी सभा के *महासचिव पवन कुमार मैठानी* ने किया।

श्रद्धांजलि सभा में गढ़वाल हितैषिणी सभा कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण शैलेन्द्र सिंह नेगी, धीरेन्द्र रावत, आर. पी. चमोली, नागेन्द्र प्रसाद कंसवाल, वीरेन्द्र सिंह नेगी, सुधीश नेगी कार्यकारिणी सदस्य बालम सिंह बिष्ट, विनोद नौटियाल ,शरत सिंह राणा, सुरेन्द्र सिंह रावत, गोविन्द राम भट्ट, बीरेंद्र दत्त उनियाल, रेनू उनियाल , सीमा गुसांई, विकास चमोली, माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व सभा के पूर्व महासचिव महावीर सिंह राणा, सभा के वरिष्ठ सदस्य लाखीराम डबराल, महावीर सिंह केमवाल, पूर्व महासचिव मंगल सिंह नेगी, अनिल पंत, आजाद सिंह नेगी, बिशन सिंह राणा, दिनेश पोखरियाल, यशोदा घिल्डियाल, राकेश भट्ट, हरीश भद्री, मदन गोपाल लखेड़ा, प्रताप सिंह नेगी, राकेश चतुर्वेदी, विनोद मनकोटी, गौरव नौटियाल,संजय उनियाल, द हाई हिलर्स के कोषाध्यक्ष इन्द्रा प्रसाद उनियाल, मीना कंडवाल, टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद से परिपूर्णानंद गैरोला, नरेंद्र सिंह गुसांईं, बृजमोहन सेमवाल, आली विहार से आकाश जैलदार, रघुराज सिंह, अरविंद जैन, जे.पी.चौबे, फते सिंह चौहान आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सभा का समापन अभी हाल ही में देश के विभिन्न राज्यों में आयी प्राकृतिक आपदा में दिवंगत हुए आम नागरिक व गढ़वाल हितैषिणी सभा के दिवंगत हुए अनेक सदस्यों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

सनद रहे डेसू ट्रेड यूनियन नेता मंगल सिंह नेगी लगातार 15 साल तक यूनियन के महासचिव रहे। इस दौरान इन्होने ट्रेड यूनियन नेता व पूर्व सांसद ललित माकन, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमार मंगलम जैसे खांटी नेताओं के साथ रहकर मजदूरों हितो की लड़ाई लड़ी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *