दिल्लीराष्ट्रीय

पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र और मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में अंतर्राष्ट्रीय विमानन एवं ड्रोन संस्थान का भव्य उद्घाटन किया*

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता*

नई दिल्ली, 12 जुलाई 2025 को भारत के विमानन एवं ड्रोन प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि आज कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में नई दिल्ली के सेंट्रल मार्केट दीप सिनेमा रोड अशोक विहार दिल्ली में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय विमानन एवं ड्रोन संस्थान (आईएडीआई) के भव्य उद्घाटन के साथ दर्ज की गई। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों, उद्योग जगत के दिग्गजों और विमानन क्षेत्र के उत्साही लोगों ने युवाओं को सशक्त बनाने और ड्रोन एवं विमानन प्रौद्योगिकियों को उन्नत बनाने की एक ऐतिहासिक पहल का जश्न मनाया।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जी उपस्थित रहे जो दशकों की सार्वजनिक सेवा के अपने विशाल अनुभव और ज्ञान के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे। उनके ही साथ मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और वर्तमान में SAFEM के अंतर्गत मनी लॉन्ड्रिंग अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी जी भी शामिल हुए, जिन्होंने इस उभरते हुए क्षेत्र के नियामक परिदृश्य और कानूनी ढाँचों पर बहुमूल्य जानकारी साझा की।

(आईएडीआई) के मुख्य संरक्षक डॉ. एच.सी. गणेशिया जो एक प्रसिद्ध अधिवक्ता और भारत और विदेश में राजनीति, समाज और शिक्षा जगत में एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं ने एक विशेष संबोधन दिया। डॉ. गणेशिया ने विमानन और ड्रोन नवाचार में भारत के भविष्य को आकार देने में (आईएडीआई) जैसे संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में एएएफटी के संस्थापक और कुलाधिपति डॉ.संदीप मारवाह द्वारा सम्मानित किया गया, जिनका शिक्षा और रचनात्मक उद्योगों में दूरदर्शी योगदान अगली पीढ़ी के पेशेवरों को प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले वरिष्ठ पायलट अनिल शर्मा (सेवानिवृत्त), राजस्थान के भरतपुर की प्रथम महिला पायलट कैप्टन गरिमा गणेशिया और सुश्री एस्टर नोरोन्हा थे, जिन्होंने विमानन और ड्रोन संचालन में महिलाओं और युवाओं की बढ़ती भूमिका पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. राजेश कुमार, डॉ. पंकज सिंह, मनुज ठाकुर, श्रीमती परमजीत कौर (वरिष्ठ केबिन क्रू, कतर एयरवेज़), सुश्री दीपिका धवन, सुश्री पूनम सेठी और राकेश छाबड़ा सहित एक समर्पित टीम द्वारा किया गया, जिन्होंने एक सुचारू और प्रभावशाली कार्यक्रम सुनिश्चित किया।

कार्यक्रम का एक रोमांचक आकर्षण ए एंड एस क्रिएशंस के संस्थापक सुमित सभरवाल और उनकी समर्पित टीम द्वारा कई उन्नत ड्रोनों की प्रस्तुति थी। ए एंड एस क्रिएशंस ने ड्रोन तकनीक में छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और शोध के अवसर प्रदान करने के लिए आईएडीआई के साथ एक रणनीतिक सहयोग किया है। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सामूहिक रूप से इस पहल की सराहना की तथा इस बात पर बल दिया कि आईएडीआई की स्थापना आधुनिक कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग है, जो छात्रों के लिए उत्कृष्ट कैरियर के अवसर प्रदान करेगी तथा विमानन और ड्रोन उद्योग में तकनीकी उन्नति को मजबूत बढ़ावा देगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *