वैश्विक महामारी के खिलाफ एकजुट होकर प्रशासन के निर्देशो का पालन करे-तीरथ रावत
कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत ने आज जिला मुख्यालय पौड़ी सर्किट हाउस में जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।इस अवसर पर उन्होने जनपद में कोरोना वायरस के सक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में मुहैया आवश्यक वस्तुओं, बेहतर स्वास्थ्य सेवा तथा बाहर से आये लोगों को नियत समय तक क्वारंटाइन में रहने की नियमित निगरानी बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आवाह्न पर सभी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ एकजुट होकर निर्देशों का अनुपालन किया। सभी राजनीतिक दल से ऊपर उठकर कार्य कर रहे है।
सांसद श्री रावत ने जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मुहैया स्वास्थ्य सुविधा की विस्तृत जानकारी ली। जिस पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु समुचित व्यवस्था की गई है। जिला अस्पताल पौड़ी, बेस अस्पताल श्रीनगर, हंस फाउडेशन सतपुली, सी.एच.सी. कलालघाटी कोटद्वार तथा बेस अस्पताल कोटद्वार में करीब 250 आईसोलेशन बेड वर्तमान समय पर तैयार है, आवश्यकता पड़ने पर एक हजार आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की जायेगी। वहीं क्वारंटाइन हेतु जनपद के समस्त गढ़वाल मण्डल विकास निगम के बंगले के अलावा 59 होटल को चिन्हित किया गया है, जिसमें करीब 1698 कमरे है। आठ रिलीफ सेन्टर बनाये गये है। जनपद से अब तक 80 कोरोना संदिग्ध रोगी के सैम्पल जांच हेतु भेजा गया था। जिसमें से 78 निगेटिव, एक पाॅजिटिव तथा एक की रिपोर्ट अभी लम्बित है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोरोना से निपटने के लिए प्रबंधकीय तरिके से डाक्टरों की टीम 24 बनायी गई है। जिसमें आठ टीम पहला सप्ताह तक कार्य करेंगे, आठ टीम दूसरा सप्ताह तथा टीम तीसरा सप्ताह कार्य करेंगे, फिर चैथा सप्ताह पहला टीम कार्य करेंगे। अपने साप्ताहिक कार्य समापन के बाद डाक्टरों की टीम क्वारंटाइन में रहेगे। कहा कि यह माॅडल अन्य जनपदों को भी लागू करने के निर्देश जारी किये गये है। जिलाधिकारी ने जनपद के अस्पतालों में संचालित ओपीडी सेवा की भी जानकारी दी।उन्होंने कहा जनपद के समस्त चिकित्सक को निर्देशित किया गया है रोगी के उपचार के दौरान उनकी संपर्क नम्बर सहित ऐतिहासिक पृष्टभूमि को भी अंकित करेंगे तांकि संबंधित रोगी के बारे में सही जानकारी संरक्षित किया जा सकें।
गढवाल सांसद श्री रावत ने वर्तमान समय में बाहर से आने वाले लोगों के लिए किये जा रहे समुचित व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र से लेकर समस्त ग्राम पंचायतों में संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि से निगरानी बनाये रखने हेतु सहयोग लिया जा रहा है। सभी लोग सक्रीयता से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है। यहां तक कि ग्रामीण स्तर पर भी लोग गांव में आने वालों की सूचना भेज रहे है तथा आने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन में रख रहे है। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को ध्यान में रखते हुए भविष्य के लिए समुचित रिपोटिंग हेतु जनपद के 1174 ग्राम पंचायत एवं 245 सेक्टरों में अध्यापक आदि की तैनाती हेतु रूपरेखा तैयार की गई है। वही जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद केे अन्य राज्यों आये, आने वाले प्रवासियों के लिए रेखीय विभाग के साथ समन्यवय स्थापित कर स्वरोजगार से जोड़कर आत्म निर्भर बनाया जायेगा।
क्षेत्र में खाद्य सामाग्री एवं भोजन व्यवस्था को लेकर समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में रसद उपलब्ध है। माह जून तक के सभी कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया है। जबकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थी को खाद्यान वितरण किया जा रहा है। वहीं बिना कार्ड वाले लोगों को घर-घर सर्वे के तहत सूचि बना कर खाद्यान की पैकेट निरंतर वितरण किया गया है।
गढवाल सांसद ने किसान सम्मान निधि, जन धन खाते एवं रजिस्टर्ड मजदूरों को डीबीटी के माध्यम से प्राप्त हो रहे धनराशि के बारे में भी जानकारी ली। जनपद से बाहर प्रवासियों आवाजाही एवं प्रवेष पास हेतु विस्तृत चर्चा की गई। उन्होने कहा कि क्षेत्र में कोई भी भूखा न रहे इस बात को गम्भीरता से ले।
जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु बेहतर कार्य हेतु देश के 25 वीं जनपद में शामिल होने पर गढ़वाल सांसद ने जिलाधिकारी को बधाई दी। कहा कि अधिकारियों एवं कार्मिकों से टीम के रूप प्रबंधकीय तरिके से कार्य करवाना इस महामारी से निपटने का अच्छा दृढ़ संकल्प है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर को कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव हेतु जन जागरूकता गीत गाने पर बधाई दी। साथ ही जनपद में लाॅकडाउन काल में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए की जा रही कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।
इस मौके पर क्षेत्रिय विधायक मुकेश कोली ने दस हजार मास्क कार्यकर्ताओं को गढवाल सांसद तीरथ सिह रावत के हाथों वितरण करवाया। उन्होने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सभी को सामाजिक दूरी के साथ सक्रियात से कार्य करने को कहा साथ ही लाॅक डाउन में जारी दिशा निर्देशों का कडाई से पालन करने को को कहा। गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत ने कोरोना योद्धाओं का भी आभार जताया । उन्होंने कहां की इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपील करी है कि देश में कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए, इसलिए हम सब हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि संसदीय क्षेत्र या देश में कोई भी भूखा ना रहे उसके लिए सरकार प्रशासन मजबूती से काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की सोशल दूरी बनाकर लॉकडाउन का पालन करें।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, उपजिलाधिकारी अंशुल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम. बहुखण्डी, सीओ वंदना वर्मा, डीएसओ के.एस. कोहली, मुख्य कृषि अधिकारी डी एस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार, अ0अ0 नगर पालिका प्रदीप विष्ट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।