दिल्ली

विकास मार्ग लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास बुक स्टॉल में लगी भयंकर आग! पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

नई दिल्ली। विकास मार्ग लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक बुक स्टॉल में भयकर आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। साथी लोकल थाने की पुलिस भी वहां मौजूद थी।

फायर विभाग के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं, अब तक जान-माल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। राहत की बात यह है कि आग को फैलने से पहले नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। उपस्थित लोगों का कहना था कि विकास मार्ग मदर लक्ष्मी नगर लक्ष्मी मेट्रो स्टेशन पास अवैध कब्जे के कारण हमेशा ऐसी घटनाओं की संभावना बनी रहती है लेकिन प्रशासन के लापरवाही केज्ञअवैध फुटपाथों पर कब्जे एक दिन भयंकर रूप ले सकते हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *