उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

‘मिलनसार’ सामाजिक व सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित महोत्सव सम्पन्न 

सी एम पपनै

रानीखेत (जैनोली)। उत्तराखंड के रमणीक सुप्रसिद्ध पर्यटन नगर रानीखेत के फल्दाकोट क्षेत्र के जैनोली गांव स्थित सैम ज्यू मंदिर सेमधार के प्रांगण में सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक और सामाजिक समिति ‘मिलनसार’ की चौथी वर्षगांठ पर कुमाऊं अंचल की लोक संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन समिति अध्यक्षा उर्मिला मेहरा की अध्यक्षता तथा मुख्य अतिथि रानीखेत भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल, अति विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता करन माहरा, विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य पिलखोली प्रदीप कुमार तथा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्राम प्रधानों व स्थानीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, बड़ी संख्या में उपस्थित मीडिया कर्मियों व क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आयोजित महोत्सव में पहुंचे जनमानस के मध्य अति प्रभावशाली अंदाज में आयोजित किया गया। मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन एनसीसी कैडेट की टीम द्वारा मार्च पास्ट कर तथा ‘संस्कार’ सांस्कृतिक दल अल्मोड़ा के छोलिया नर्तक ग्रुप द्वारा ढोल, नगाड़ा, दमाऊ व बीन बाजे की गूंजती स्वर लहरियों में भव्यता के साथ किया गया।

आयोजित मिलनसार महोत्सव का श्रीगणेश मुख्य अतिथि भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल, समित संरक्षक मदन सिंह मेहरा, समिति सचिव महेंद्र सिंह मेहरा, समिति अध्यक्षा उर्मिला मेहरा, जिला पंचायत सदस्य पिलखोली प्रदीप कुमार, ग्राम प्रधान जैनोली नवीन जी, वरिष्ठ पत्रकार चंद्र मोहन पपनै इत्यादि इत्यादि के कर कमलों दीप प्रज्वलित कर तथा प्राइमरी पाठशाला जैनोली के बाल कलाकारों व तस्वार गांव की वृद्ध महिलाओं नंदी देवी व भवानी देवी द्वारा शगुन गीत गाकर किया गया।

आयोजित महोत्सव के इस अवसर पर गठित ‘मिलनसार’ समिति अध्यक्षा उर्मिला मेहरा द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महोत्सव में पहुंचे अतिथियों, ग्राम प्रधानों व क्षेत्रीय गांवों के जनमानस का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया गया। समिति सचिव महेंद्र सिंह मेहरा द्वारा गठित समिति के उद्देश्यों के बाबत अवगत कराया गया। समिति के मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन पर गोष्ठियां आयोजित करना, वृहद स्तर पर वृक्षा रोपड़ करना, सामाजिक कुरीतियों को जागरूकता अभियान चला कर दूर करना, ग्रामीण क्षेत्रों की उभरती प्रतिभाओं को मंच देकर प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना, क्षेत्र का चहुमुखी विकास करना, महिलाओं को स्वावलंबी बनाना, असहायों की मदद करना इत्यादि इत्यादि बताया गया। अवगत कराया गया, विगत चार वर्षों में गठित समिति द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर समिति उद्देश्यों के तहत अपार जनसमूह के मध्य मिलनसार महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। जन सरोकारों से जुड़े कार्य किए जाते रहे हैं।

आयोजित मिलनसार महोत्सव के इस अवसर पर मुख्य व अति विशिष्ट तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन मिलनसार समिति पदाधिकारियों उर्मिला मेहरा, मदन सिंह मेहरा, पनीराम, रमेश खनायत, हेमंत माहरा, राजेंद्र नेगी, गजेन्द्र नेगी इत्यादि इत्यादि द्वारा पुष्पमाला पहनाकर, शाल ओढ़ा कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।

समिति द्वारा सम्मानित किए गए अन्य प्रमुख जनों में वरिष्ठ पत्रकार क्रमशः चंद्र मोहन पपनै व विमल सती, 1008 मौनी बाबा, पंचायत अध्यक्ष बबली मेहरा, जिला पंचायत सदस्य भिक्यासैण दीपक करगेती, हर्षित रौतेला अध्यक्ष छात्र संघ, सु-विख्यात काष्ठकार राधेश्याम, तहसीलदार दीपिका आर्या, समाजसेवी क्रमशः विमला रावत, बागंबर सिंह मेहरा, सूबेदार ध्यान सिंह बिष्ट, कुलदीप जी, प्रधानाचार्य क्रमशः सुमन लता तिवारी, कैलाश पांडे, दिनेश फ़ुलारा इत्यादि इत्यादि प्रमुख रहे।

आयोजित मिलनसार महोत्सव के इस अवसर पर प्रमोद दयाल के सांस्कृतिक दल द्वारा सीता विवाह व लक्ष्मण परशुराम संवाद का प्रभावशाली मंचन किया गया। अन्य सांस्कृतिक दलों में प्रमुख रूप से हिमालय बाल विद्या निकेतन पिलखोली, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज भुजान, राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल जैनोली, राजकीय इंटर कॉलेज जैनोली, न्यू पब्लिक स्कूल पिलखोली, आदर्श विद्यापीठ बमस्यूं के छात्र, छात्राओं द्वारा अंचल की बोली-भाषा में गीत, संगीत, नृत्य व लघु नाटकों का मंचन किया गया। दिशा मेहरा के नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा।

आयोजित मिलनसार महोत्सव के इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल द्वारा आयोजित महोत्सव की भव्यता व बड़ी संख्या में उपस्थित जनमानस की उपस्थित के मध्य आंचलिक कुमाऊनी बोली में व्यक्त अपने संबोधन में कहा, अंचल की लोक संस्कृति के संवर्धन हेतु मिलनसार समिति द्वारा किया जा रहा कार्य अति प्रभावी और सराहनीय है। अंचल के पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल, दमाऊ, नगाड़े, निशान इत्यादि इत्यादि की हो रही विलुप्ति पर चिंता व्यक्त कर मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया, अंचल के पारंपरिक वाद्य यंत्रों को संरक्षित करना जरूरी है। कहा गया, सनातन संस्कृति का पूरे विश्व में महत्व है।

स्थानीय विधायक प्रमोद नैनवाल द्वारा निरंतर बढ़ते पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया, पलायन को कैसे रोके, विचार करना होगा। अंचल में छोटे-छोटे उद्यमों को प्राथमिकता देकर पलायन पर अंकुश लगाना होगा। अपनी खेती को क्लस्टर बना उपयोग करने से पलायन को रोका जा सकेगा।

विधायक प्रमोद नैनवाल ने मिलनसार महोत्सव के इस अवसर पर अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास से जुड़ी कुछ विभिन्न योजनाओं के बावत भी अवगत कराया, कुछ घोषणाए भी की। जिया रानी के भव्य मंदिर निर्माण, क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की पानी की समस्या को दो चार माह में दूर करने, झूलादेवी मंदिर के पास पानी टैंक के निर्माण कार्य पूर्ण होने, सिरोली-चमोली रोड के जल्द कट जाने, कुछ मंदिरों के निर्माण व सौंदरीकरण करने, रानीखेत जीएसएम अस्पताल में पूर्व में 18 डॉक्टर तथा वर्तमान में 32 डॉक्टरों की तैनाती, पिलखोली में तार बाड़ पूर्ण होने तथा विभिन्न विकास कार्यों के विगत साढ़े तीन वर्षों में पूर्ण होने के बावत अवगत कराया गया। विधायक प्रमोद नैनवाल द्वारा भव्य मिलनसार महोत्सव आयोजित करने के एवज में विधायक फंड से डेढ़ लाख रुपए जारी करने के ऐलान के साथ, तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य अपना संबोधन समाप्त किया।

स्थानीय पूर्व विधायक करन माहरा द्वारा अपने संबोधन में भव्य महोत्सव आयोजित करने हेतु मिलनसार समिति पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई, बड़ी संख्या में उपस्थित जनमानस की उपस्थित पर हर्ष व्यक्त कर किसी भी प्रकार की मदद हेतु आश्वासन दिया गया। कहा गया, स्थानीय ग्रामीण स्तर पर महोत्सव आयोजित करने का यह अच्छा प्रयास है। कहा गया, यह अध्यात्म की भूमि है, अंचल की लोक संस्कृति के भव्य दर्शन हो रहे हैं। सबकी खुशहाली की कामना तथा बच्चों के संस्कारी बनने की कामना के साथ करन माहरा ने अपना संबोधन समाप्त किया।

प्रातः नौ बजे महिलाओं की प्रभावशाली कलश यात्रा से शुरू हुआ मिलनसार महोत्सव सायं पांच बजे उत्तराखंड के पारंपरिक झोड़ा गीत गायन व नृत्य के साथ समाप्त हुआ।

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *