उत्तर प्रदेशदिल्लीराष्ट्रीय

देश का हर परिवार सालभर में 5,000 रुपए की खादी खरीदे: अमित शाह

स्वदेशी को अपनाकर भारत को 2047 तक दुनिया में शीर्ष स्थान पर ले जाने के अभियान को गति दे

Amar sandesh नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर देशवासियों से अपील की है कि हर भारतीय परिवार वर्ष में कम से कम 5,000 रुपए के खादी उत्पाद खरीदे।

गृहमंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी ग्रामोद्योग स्टोर का दौरा किया और वहां खादी उत्पाद खरीदे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन में खादी और स्वदेशी को जनांदोलन का हिस्सा बनाया था। खादी केवल वस्त्र नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भरता और गरीबों के जीवन में उजाला लाने का प्रतीक है।

श्री शाह ने कहा कि 2003 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए खादी को पुनर्जीवित करने का अभियान शुरू किया था। 2014 के बाद खादी उद्योग ने रिकॉर्ड वृद्धि की है और इसका कारोबार 1.7 अरब रुपए तक पहुंच चुका है।

उन्होंने कहा कि जब कोई परिवार खादी का सामान खरीदता है तो वह रोजगार सृजन में योगदान देता है। इसलिए हर परिवार को सालाना कम से कम 5,000 रुपए के खादी उत्पाद अवश्य खरीदने चाहिए।

गृहमंत्री श्री शाह ने कहा कि स्वदेशी को अपनाकर भारत को 2047 तक दुनिया में शीर्ष स्थान पर ले जाने के अभियान को गति दी जा सकती है। उन्होंने जनता से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए खादी और स्वदेशी अभियानों को जन-जन का अभियान बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप पूरे देश में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के अंतर्गत खादी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा खादी उत्पाद खरीदने और स्वदेशी का संदेश देने को खादी जगत के लिए प्रेरणादायक बताया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *