Amar sandesh नई दिल्ली।केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने अपने दिल्ली स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित नागरिकों की समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनीं, उनके समाधान हेतु अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
हर्ष मल्होत्रा समय-समय पर अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का प्रत्यक्ष संज्ञान लेते हैं। यही कारण है कि वे लगातार जनता के बीच सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराते हैं और ज़मीनी स्तर पर समाधान की दिशा में प्रयासरत रहते हैं।
मुलाक़ात के दौरान उपस्थित लोगों ने विभिन्न स्थानीय मुद्दों जैसे बुनियादी सुविधाएँ, विकास कार्य, बिजली-पानी की समस्या और सड़क निर्माण से जुड़े विषयों को साझा किया। श्री मल्होत्रा ने सभी विषयों पर गंभीरता से चर्चा की और अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पूर्वी दिल्ली की जनता का कहना है कि सांसद हर्ष मल्होत्रा के इस तरह के पहल से उन्हें भरोसा और राहत मिलती है, क्योंकि उनकी आवाज़ सीधे सरकार तक पहुँच रही है।