उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

दुबई के व्यवसायी चांद मौलाबक्स ने दिए एक हजार लंच के पैकेट

शिवाली कोटद्बार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की पहल पर कम्युनिटी बास्केट के अंतर्गत कोतवाली कोटद्वार में जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों तथा कोविड महामारी से संक्रमित लोगों की सहायता हेतु स्थापित कम्यूनिटी बास्केट में दुबई के कोटद्वार स्थित व्यवसायी तथा होटल कार्बेट पैराडाइज कोटद्वार के एमडी चांद मोलाबख्श द्वारा 1000 लंच पैकेट (खाली बाक्स) पैकिंग हेतु थाना कोटद्वार को उपलब्ध कराये गये हैं, जिन्हें कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा प्रतिदिन अति जरूरतमंद,गरीब बेसहारा व्यक्तियो को भोजन तैयार करने में सहायता करने वाले जतिन नेगी रास्ता कैफे कोटद्वार को उपलब्ध कराए गये।
उल्लेखनीय है कि कोटद्वार निवासी चांद मौलाबख्श बहुत ही नेक दरिया दिल वाह मृदुभाषी मिलनसार स्वभाव के धनी हैं। जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, जो कोई भी किसी भी प्रकार सहायता के लिए उनके पास जाता है तो वह खाली हाथ नहीं लौटता। ज्ञात हो कोटद्वार के मूल निवासी दुबई में चांद मौलाबख्श का अपना बहुत बड़ा व्यवसाय है जिसमें अधिकतर कोटद्वार गढ़वाल क्षेत्र के युवकों को रोजगार दिया गया है। अपने व्यवसाय के अलावा कोटद्वार क्षेत्र केे युवकों को अन्य कंपनियों में भी रोजगार दिलवाया है। चांद मौलाबक्श ने हमेशा ही गढ़वाल क्षेत्र विशेषकर कोटद्वार के बेरोजगार युवाओं का ध्यान रखा है। आज के वर्तमान समय में सैकड़ों युवक इनकी देख-देख में दुबई में रोजगार,नौकरी कर रहे हैं। उनका मानना है कि मानव सेवा सबसे परोपकार का काम है , और यह परोपकार करने का ऊपर वाले ने मुझे मौका दिया है तो इसको मैं हर हाल में निभाऊंगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *