डॉ. उदित राज ने सड़क का शिलान्यास किया
बाहरी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज ने रिठाला विधानसभा के रोहिणी सेक्टर १७ में सड़क का शिलान्यास किया |इस सड़क के निर्माण हेतु डॉ. उदित राज ने अपनी सांसद निधि से लगभग ३१ लाख रुपये जारी किये | इस सड़क के निर्माण के लिए यहाँ के स्थानीय निगम पार्षदविनोद महेन्द्रू द्वारा डॉ. उदित राज के माध्यम से लिया गया था | डॉ. उदित राज ने कहा कि सड़क निर्माण विकास का प्रतीक है | किसी भी क्षेत्र में विकास काअसली महत्त्व वहां की सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, पानी, सुरक्षा इत्यादि मूलभूत जरूरतों की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है | मैं स्वयं भी इसीपैमाने पर काम करना पसंद करता हूँ | मैंने अपने सांसद फण्ड का इस्तेमाल भी मूलभूत जरूरतों को देख कर ही खर्च किया है | मैंने अभी तक हाई मास्ट लाइट,ओपन जिम, सड़क निर्माण, पार्कों में बैठने हेतु बेंचेस, छतरी, फुटपाथ, जैसी जनउपयोगी चीज़ों में खर्च किया है |
इसके अतिरिक्त मैंने कभी किसी विधानसभा के साथ कोई भेदभाव नहीं किया हाँ ये जरूर हो सकता है कि किसी वार्ड में अपेक्षाकृत ज्यादा या कम राशि दीगयी हो लेकिन मैंने अपने सभी ४७ वार्डों के विकास हेतु धन आवंटित किया | मैंने निगम पार्षदों को स्वयं बुलाकर अपनी निधि का पैसा दिया जिससे की उनकी साखपर कोई आंच न आये | दिल्ली सरकार की उदासीनता के चलते निगम फण्ड में शुरू से ही खाली रहा ऐसे में नए पार्षदों को मैंने लगभग 20-20 लाख रुपये देकर उन्हेंविकास कार्य को करने को कहा | उद्घाटन अवसर पर वार्ड 24 के स्थानीय निगम पार्षद विनोद महेन्द्रू ने कहा कि मैं हमारे लोकप्रिय सांसद डॉ. उदित राज काआभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने अपनी सांसद निधि हमे दी जिसके माध्यम से मैंने अपने वार्ड का विकास किया है | कार्यक्रम में उत्तर-पश्चिम दिल्ली केउपाध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष राकेश गोयल, सुनील साहनी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए |