ग्रामीण क्षेत्र में गरीबो के स्वास्थ्य देखने पहुंचे प्रदेश के जाने माने प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर एस डी जोशी
जगमोहन डांगी पौड़ी गढ़वाल | एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्र में गरीबो के स्वास्थ्य देखने पहुंचे प्रदेश के जाने माने प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर एस डी जोशी ज्ञात हो कि ग्रामीणों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को देखर कल्जीखाल विकास क्षेत्र के घण्डियाल स्थित चौखंम्बा मेडिकल ग्रुप द्वारा क्षेत्र में यह तीसरा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया शिविर में प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर एस डी जोशी ने बताया कि लगभग दो सो मरीजों की ह्रदय एवं मधुमेह लेवल ईसीजी जांच इत्यादि निःशुल्क की गयी इस शिविर का आयोजन चौखम्बा मैडिकोज ग्रप के सीईओ एवं विचार एक नई सोच समाचार न्यूज पोर्टल के सम्पादक राकेश बिजल्वाण,सजंय सिंह,वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत फार्मासिष्ट नरेश भारद्वाज कंचन आदि का सहयोग रहा शिविर में लगातार सहयोग के लिए हमारे संवाददाता को समाचार न्यूज पोर्टल विचार एक नई सोच परिवार ने ग्रामीण पत्रकारिता 2020 सम्मान डॉक्टर एस डी जोशी के हाथों दिया जिसमें उपहार एवं सम्मान पत्र दिया गया
इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार जो गाँव कि समास्याओं को अपनी कलम से बुलंद करते रहते है वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन डांगी को भी डाँक्टर जोशी के हाथो समानित किया गया