उत्तराखंड मानव सेवा समिति द्वारा जरूरतमंदों को जूते, कंबल, मास्क इत्यादि का वितरण जारी
पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लॉक के कमादां, खाळयूंडांडा, भौन, पिपली,कोचियार, अदालीखाल और रिंगल्टा के राजकीय स्कूलों में जरूरतमंदों को जूते, कंबल एवं N95 मास्क वितरण के बाद उत्तराखंड मानव सेवा समिति का अगला पड़ाव जयरीखाल ब्लॉक के सींधीखाल, सिद्धपुर, ढोंटियाल,सिलवाड, मथाली , शौलीखाल, धुलखेतखाल के राजकीय एवं जनता इंटर कॉलेजों में सामग्री वितरण का कार्य जारी रखा।
समिति के अध्यक्ष और पूर्व भविष्यनिधि आयुक्त वी एन शर्मा ने बताया कि श्री सी एम गर्ग के सहयोग से दिल्ली के पीरागढ़ी स्थित लांसर (Lancer) कंपनी द्वारा 1,000 जोड़ी जूते तथा जी एल एम एस लिमिटेड ने 250 कंबल वितरण हेतु दिए हैं।
इसी क्रम में अरविंद मिल्स और यूनाइटेड वे ऑफ बैगंलूरू द्वारा 45,000 मास्क वितरण के लिए दिए गए हैं। बता दें कि पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से इन मास्क का वितरण लगातार किया जा रहा है और भविष्य में भी ये कार्य जारी रहेगें।
इस वितरण कार्यक्रम की टीम में वीएन शर्मा के अलावा हरीश जदली, नारायण सिंह गुसाईं, शशि जदली, विष्णु दत्त जखमोला, मनोज रावत, दीनदयाल भारद्वाज, गजेंद्र सिंह रावत, शेखर राणा, नरेंद्र मोहन बमराडा, सत्यपाल सिंह रावत, नंदकिशोर काला इत्यादि शामिल रहे।