उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज  से  मुलाकात की धीरेन्द्र रावत ने

पेट्रोल के धनी खाड़ी देशो की 4 दिवसीय विदेश यात्रा पर गयी भारत की विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से भारतीय दूतावास कुवैत मे उत्तराखंड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी धीरेन्द्र सिंह रावत, जो की पिछले 2 दशकों से अपने परिवार सहित कुवैत में रहते हैं ने 30 अक्टूबर को एक मुलाकात की। इस मोके पर श्री रावत  ने भारत के बिदेश मंत्री को अनेक स्थानीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक बिन्दुओ से अवगत कराया तथा भारत से विदेश में नौकरी दिलाये का झांसा देने और धोखाधड़ी करने वाले अनधिकृत दलालो द्वारा लोगो से मोटी रकम वसूलने वालो के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया।
भारतीय दूतावास कुवैत मे विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज  के स्वागत मे आयोजित प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम मे उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन कुवैत की तरफ से अध्यक्ष बलबीर रमोला एवं महासचिव  राजेंद्र पुंडीर ने शिरकत की। भारत की धरती से इतनी दूर कुवैत में रहकर भी उत्तराखंड के लोग एक एसोसिएशन के रूप में संगठित होकर न केवल उत्तराखंड का बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन कर रहे हैं,श्री रावत ने चंन्द्र मोहन जदली से  फोन पर बात में कहा कि उनका उत्तराखंड कल्चरल एसोसिएशन कुवैत मे हमेशा ही अलग अलग तरह से सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर का हिस्सा लेकर हिंदुस्तान से बाहर उत्तराखंड को गौरवान्वित करता आ रहा हैं। और भविष्य में भी इसी प्रकार से सक्रिय रहेगा, एसोसिएशन ने विशेष रूप से उत्तराखण्ड के प्रवासियों के हित के लिए और अनधिकृत दलालो  के झाँसे मे फँसे कई लोगों के लिए अनेको  सराहनीय कार्य कर रही है।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *