उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

अंकिता ध्यानी ने बढाया उत्तराखंड का गौरव : विभा चौहान

कोटद्वार। नगर निगम प्रत्याशी विभा चौहान ने एथलीटस फाउंडेशन आफ इंडिया की ओर से रांची में आयोजित राष्टीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता अंकिता ध्यानी को ‘ााल ओढाकर व पुरस्कार राशि से सम्मानित किया। अपने आवास पर आयोजित एक सादे समारोह में विभा चौहान ने अंकिता व उसके परिजनों और शिक्षको को बधाई देते हुए कहा कि जयहरीखाल के दुर्गम ग्राम मेरूडा निवासी व साधारण पृष्ठभूमि की बालिका का अनेक बार राज्य स्तरीय व तीन बार राष्टीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र व प्रदेश का पूरे देश में नाम रोशन करना हम सभी के लिए गर्व की बात है। आज हमें लडकियों व महलिाओं को सभी क्षेत्रों में आगे बढाते हुए और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए महिला सशक्तीकरण के द्वारा समाज व राष्ट को मजबूत करना चाहिए।    कार्यक्रम में धीरेन्द्र चौहान, चंद्रमोहन जदली, गजेन्द्र चौहान, प्रवीण पुरोहित, रीमा चौहान, कृश्णा नेगी, क्राति कुकरेती, बृजमोहन नेगी, मनबर सिंह रावत, यामिनी व आशीष आदि उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *