उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले धीरेंद्र प्रताप
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप आज देर रात उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से मिले उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन कारियों की मांगों को लेकर 4 सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया धीरेंद्र प्रताप ने बताया मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने उनकी बातों को ध्यान पूर्वक सुने और उक्त ज्ञापन पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया इस चार सूत्री ज्ञापन में उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में सक्रिय रहे तमाम राज्य आंदोलनकारियों का तत्काल चिन्हिकारण पूरा किया जाना गैरसैण में प्रदेश की स्थाई राजधानी का निर्माण किया जाना आंदोलनकारियों को सम्मान पेंशन ₹15000 प्रतिमाह दिया जाना मप्रदेश में निरंतर बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाए जाने हेतु लोकायुक्त की नियुक्ति किया जाना और आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन दिए जाने की मांग शामिल है।
इस मौके पर उनके साथ दिल्ली अचिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के अध्यक्ष मनमोहन शाह और उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद थे।