धीरेंद्र प्रताप ने दी अनिल बलूनी को बधाई
दिल्ली।उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को दिल्ली और टनकपुर और दिल्ली और कोटद्वार के बीच नई जनशताब्दी रेलवे चलाने पर बधाई दी है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि वे वर्षों से स्वर्गीय बंसीलाल जब रेल मंत्री थे तभी से माधवराव सिंधिया समेत अनेक रेल मंत्रियों से इस संबंध में मिले थे परंतु बीच में एक आध ट्रेन चलने के अलावा ज्यादा रेलगाड़ियां चलने में सफलता ना मिली ।
उन्होंने कहा कि श्री अनिल बलूनी के प्रयासों से यदि ये रेले चलती हैं तो निश्चय ही उन्हें बधाई का पात्र मानना होगा ।
उन्होंने अन्य क्षेत्रों में भी अनिल बलूनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताएया।