Uncategorized

डीएफएस ने शुरू किया विशेष अभियान 5.0, स्वच्छता और लंबित मामलों पर होगा विशेष जोर

सचिव एम. नागराजू ने विभिन्न अनुभागों का दौरा कर दी स्वच्छता व डिजिटलीकरण साइबर सिक्योरिटी पर विशेष सलाह

Amar sandesh नई दिल्ली। वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने स्वच्छता को संस्थागत बनाने के उद्देश्य से विशेष अभियान 5.0 की शुरुआत 2 अक्टूबर 2025 से कर दी है। अभियान को पूरे उत्साह और सच्ची भावना से चलाया जा रहा है।

अभियान के प्रारंभिक चरण में विभाग के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। डीएफएस सचिव एम. नागराजू ने विभिन्न अनुभागों का दौरा कर स्वच्छता और लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को अभियान के महत्व से अवगत कराते हुए भौतिक फाइलों के डिजिटलीकरण, संसाधनों के इष्टतम उपयोग और कार्यालय परिसर की स्वच्छता के लिए नवीन उपाय अपनाने पर जोर दिया।

डीएफएस ने इस अभियान के लिए लक्ष्यों की पहचान की है और एससीडीपीएम पोर्टल को अपडेट किया है। विभाग ने देश भर में 40,000 से अधिक स्थलों की सफाई का लक्ष्य रखा है, जिसमें ई-कचरे के निपटान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

अभियान के अंतर्गत वित्तीय सेवा क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों जैसे निष्क्रिय खातों का अद्यतन, लॉकर समझौते का नवीनीकरण, दावों का निपटान, पेंशन शिकायत निवारण और खातों में नामांकन अद्यतन को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, साइबर अपराध से बचाव और डिजिटल गिरफ्तारी पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठकों के माध्यम से विभाग ने अपने संगठनों को ग्राहक-केंद्रित पहल जैसे वाटर डिस्पेंसर की स्थापना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैठने की व्यवस्था, दिव्यांगजनों के लिए रैंप निर्माण आदि करने के लिए प्रेरित किया है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *