किसी भी प्रदेश का विकास अपनी लोक संस्कृति व अपनी बोली भाषा से जुड़कर होता है—अनिल बलूनी
देवभूमि भूमि उत्तराखंड अपनी लोक संस्कृति लोक परंपरा के लिए विश्व पटल अपनी पहचान बनाए हुए हैं देवभूमि के पर्व जो हमेशा लोक संस्कृति वहां के मेले वहां के रीति रिवाज आपस में जोड़ने का कार्य करते रहते हैं।
उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रमुख प्रवक्ता मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी जो प्रदेश के विकास के लिए हमेशा कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं उनकी सोच सबका साथ सबका विकास को दर्शाता है उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए उत्तराखंड के लोक पर्व फूलदेई मनाने की सभी प्रदेशवासियों से अपील की।
उन्होंने कहा हम जहां भी रहते हो जिस देश में जिस प्रदेश में भी रहते हो अपनी लोक संस्कृति व रीति रिवाज से जुड़े रहते हैं हमारी लोक परंपराओं रीति-रिवाजों से हमारी आने वाली पीढ़ी भी जुड़ी रहे, संदेश के माध्यम से उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील की ,कि अपने घर के आंगन में बच्चों के माध्यम से फूलदेई का त्यौहार मनाए और बच्चों को कुछ उपहार देकर उनको सम्मानित भी करें ।उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज जो भी त्यौहार मनाते थे व हमारे लोग जन लोक पर्व या लोग ऋतु या वैज्ञानिक आधारों पर जुड़ा हुआ है श्री बलूनी ने कहा कि किसी भी समाज का विकास उसकी अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम और अपने रीति रिवाज बोली भाषा के प्रति जागृति से होता है श्री बलूनी ने कहा की हमारे प्रदेश में अनेकों त्योहार पर वह ऐसे हैं जो हमें कुछ ना कुछ संदेश देते रहते हैं उन्होंने सभी देशवासियों एवं प्रदेश वासियों को फुलदेई त्योहार की शुभकामना देते हुए सब के उज्जवल भविष्य की कामना की।