सेंसेक्स में गिरावट बजट के खिलाफ अविश्वास : राहुल गांधी
नई दिल्ली, । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के आखिरी पूर्ण बजट पर सेंसेक्स में गिरावट के जरिए निशाना साधा है। उल्लेखनीय है कि बजट के दिन ही राहुल गांधी ने इसको जुमला बजट करार देते हुए इसे महज फेंसी घोषणाओं वाला बजट बताया था। बजट पेश होने के बाद बाजार में निराशा रही और सेंसेक्स 850 अंक लुढ़का तो वहीं, निफ्टी में भी 255 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। खास बात ये है कि बजट से बाजारों में मायूसी के चलते निवेशकों के 4.6 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
इसी पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा, ‘संसदीय भाषा में, सेंसेक्स में 800 अंकों की बड़ी गिरावट केंद्र के बजट के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव है।’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने बजट को ऐतिहासिक बताया है तो विपक्षी दलों ने बजट को निराशाजनक बताया है। खास बात ये है कि निराशाजनक बताने वालों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी तेलगुदेशम पार्टी (तेदेपा) और शिवसेना भी शामिल है।