सीएसआर : “अलशिफा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल”, जामिया नगर, ओखला को एक एम्बुलेंस का दान
नई दिल्ली : 06 दिसंबर 2022, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने सीएसआर कार्यक्रम के तहत अलशिफा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, जामिया नगर, ओखला, नई दिल्ली को एक एम्बुलेंस दान की है। श्री कल्पेश के. अवासिया, मुख्य महाप्रबंधक, नई दिल्ली मंडल ने आज अस्पताल के निदेशक श्री एम अब्दुल नज़ार को वाहन सौंपा।
अलशिफा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, मानव कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाया जा रहा है जोकि एक राष्ट्रीय स्तर का एनजीओ है, जिसमें स्वास्थ्य पर मुख्य जोर दिया गया है। नवंबर 2011 में उद्घाटित इस अस्पताल में एक सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक और अच्छी तरह से संगठित डायलिसिस केंद्र है।
इस अवसर पर, श्री अवासिया ने समाज और सामाजिक कार्यों के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि बैंक विभिन्न सीएसआर पहलों के माध्यम से समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।
इस समारोह में अलशिफा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के श्री नौफल पी.के. और मोहम्मद शफी मदनी ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर एसबीआई से श्री ए.एस.पॉल, महाप्रबंधक, श्री ओंकार नाथ चौधरी, उप महाप्रबंधक और जामा मस्जिद शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।