सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ निजी बैंकों से आगे ,वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजू
Amar sandesh नई दिल्ली,।वित्तीय सेवा सचिव एम. नागराजु ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSU Banks) अब पहले से अधिक मज़बूत, लचीले और विश्वसनीय बनकर उभरे हैं। हाल के समय में इन बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ निजी बैंकों से भी अधिक रही है, जो भारतीय बैंकिंग व्यवस्था की सुदृढ़ता और नये विश्वास का प्रतीक है।
श्री नागराजु ने यह बात पंजाब एंड सिंध बैंक की एमएसएमई स्पोर्ट्स क्लस्टर शाखा के उद्घाटन अवसर पर जालंधर के फुटबॉल चौक में कही। उन्होंने कहा कि “आज ग्राहक फिर से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ओर लौट रहे हैं, क्योंकि इन बैंकों ने दक्षता, पारदर्शिता और विश्वास को अपने काम का आधार बना लिया है।”
सचिव ने सभी बैंकों से आग्रह किया कि वे एमएसएमई और स्टार्टअप्स को और अधिक सहयोग दें, क्योंकि यही भारत की आर्थिक वृद्धि के असली प्रेरक हैं। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाएँ केवल लेन-देन का माध्यम नहीं, बल्कि सम्मानजनक व्यवहार और समावेशी विकास की भावना से जुड़ी होनी चाहिए।
इस अवसर पर पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा कई विशेष शाखा पहलों की भी शुरुआत की गई
SheRise शाखा: केवल महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित
MSME Edge और Agri Hub शाखाएँ: क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार समाधान प्रदान करने हेतु
Startup Branch (सेक्टर 44, गुरुग्राम): नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री स्वरूप कुमार साहा ने कहा कि “जालंधर की खेल उद्योग एमएसएमई आधारित विकास का प्रेरक उदाहरण है। इन विशेष शाखाओं की स्थापना उद्यमियों को सशक्त बनाने, रोजगार सृजन करने और भारत की विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है।”
उन्होंने यह भी बताया कि बैंक ने आईएसबी मोहाली, पीएयू लुधियाना और आईआईएम अमृतसर जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ साझेदारी की है, जिससे वेंडर इन्क्यूबेशन, फ्यूचरिस्टिक फार्मिंग और स्टार्टअप इन्क्यूबेशन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया जा सके।