Post Views: 0
Amar sandesh दिल्ली।गोवा मेभारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के अवसर पर इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL)पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम और हनीवेल के बीच एक महत्वपूर्ण सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
यह रणनीतिक साझेदारी उन्नत रिफाइनरी प्रौद्योगिकियों के विकास और क्रियान्वयन पर केंद्रित है। इसके अंतर्गत EIL की सशक्त इंजीनियरिंग एवं परियोजना निष्पादन क्षमताओं तथा हनीवेल की वैश्विक तकनीकी विशेषज्ञता का समन्वय करते हुए रिफाइनिंग क्षेत्र के लिए अधिक दक्ष, पर्यावरण अनुकूल और नियामकीय मानकों के अनुरूप समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह समझौता EIL द्वारा विकसित स्वदेशी टेल गैस ट्रीटिंग तकनीक ‘EngSulfTG™’ पर आधारित है, जो रिफाइनरियों में सल्फर रिकवरी को 99.9 प्रतिशत (वजन के अनुसार) तक बढ़ाने में सक्षम है। यह तकनीक न केवल स्वच्छ और टिकाऊ संचालन को बढ़ावा देती है, बल्कि कड़े पर्यावरणीय मानकों के अनुपालन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सुश्री वर्तिका शुक्ला ने कहा कि,
“हनीवेल के साथ यह सहयोग EIL की स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह साझेदारी उन्नत, पर्यावरण-अनुकूल और उच्च दक्षता वाली रिफाइनरी तकनीकों के विकास को गति देगी तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को और मजबूती प्रदान करेगी।”
यह सहयोग EIL के तकनीकी साझेदारी विस्तार, सतत विकास और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के अनुरूप है। इससे भारतीय रिफाइनिंग क्षेत्र में स्वदेशी तकनीकों को बढ़ावा मिलेगा और देश की ऊर्जा सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को नई गति प्राप्त होगी।
इस अवसर पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार, राज्य मंत्री श्री सुरेश गोपी, हनीवेल के वरिष्ठ अधिकारी तथा भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 से जुड़े विभिन्न हितधारक उपस्थित रहे।
Like this:
Like Loading...
Related