दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

बुराड़ी में विशेष कैंप ऑफिस द्वारा कांग्रेस पर्यवेक्षक ने मांगे सुझाव

नईदिल्ली ।दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र संख्या- 2, बुराड़ी वार्ड संख्या-07-N के पर्यवेक्षक (Observer) एडवोकेट हरीश गोला ने बुराड़ी वार्ड के कौशिक एनक्लेव कॉलोनी में वरिष्ठ समाजसेवी कांग्रेसी रामकिशन राणा जी के कार्यालय पर विशेष कैंप ऑफिस बनाकर बुराड़ी वार्ड के संगठन के पुनर्गठन हेतु 5 सूत्री पदों के लिए क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे।

सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक यह सुविधा प्रदान करी गई । इससे पहले सभी कार्यकर्ताओं से डोर टू डोर व्यक्तिगत तथा कॉर्नर मीटिंग के माध्यम से बुराड़ी कांग्रेस संगठन को दुरुस्त करने के लिए क्षेत्रीय कांग्रेसियों से सुझाव मांगे जा रहे हैं।

पर्यवेक्षक एडवोकेट हरीश गोला ने इस संदर्भ में बताया कि विशेष कैंप ऑफिस के माध्यम से बिना संकोच के निजता पूर्वक प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता अथवा पदाधिकारी अपने निष्पक्ष सुझाव दे पाएंगे बुरारी वार्ड के अलग-अलग स्थानों पर मीटिंग और कैंप ल सुविधा जनक भी होगा।

इस कैंप में आकर विचार विमर्श करने वाले क्षेत्रीय कांग्रेसी नेताओं में मुख्यतः श्री राम किशन राणा, श्रीमती बीना भट्ट, श्रीमती मीना रावत, श्रीनिवास बहोत, श्याम करण भारद्वाज, रविंद्र चौहान, एडवोकेट दीपक कांडपाल, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, कालीचरण जी सहित कई अन्य कांग्रेसियों ने उपस्थिति दर्ज कराई ।

अपने शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाते हुए पर्यवेक्षक एडवोकेट गोला ने कहा कि वह अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बुराड़ी कांग्रेस संगठन को और सुदृण करगें व आने वाले चुनावों में कांग्रेस के अच्छे सक्रिय कार्यकर्ता चुनकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार जी और दिल्ली लीगल एंड ह्यूमन राइट्स विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार जी के प्रयास को सफल बनायेंगें।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *