पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस सेवादल सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया
कोटद्वार । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस सेवादल सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया ।
बद्रीनाथ मार्ग स्थित कार्यालय में कांग्रेसजनों ने एकत्रित होकर सर्वप्रथम इन्दिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित ।
पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि इन्दिरा गांधी एक दूरदृष्टि रखने वाली कुशल प्रशासक थी ।उनके द्वारा देश हित में किये गये विकास के कार्य आज भी प्रासंगिक है ।उनका लौह देश ही नहीं विदेशी भी मानते थे ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा,पूर्व प्रमुख रितु नेगी,देवेन्द्र भट्ट,राकेश शर्मा,तेजपाल पटवाल,बृजेन्द्र नेगी,पूरण शर्मा,प्रकाश सिंह,विक्रम राणा,बीरेन्द्र रावत,प्रेम सिंह पयाल,कमला शाह,महेश शाह,यौगेश डोगरा,नदीम,महबूब अली,अतुल नेगी,सहित बडी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे ।