दिल्लीराष्ट्रीय

कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज का घर खाली करवाया गया, कोर्ट की सुनवाई 28 अक्टूबर को निर्धारित

Amar sandesh नई दिल्ली,। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. उदित राज का दिल्ली स्थित सरकारी आवास आज प्रशासन द्वारा खाली करवाया गया। यह मामला संपत्ति के कब्जे या डीलॉक्सेशन से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण की अंतिम सुनवाई 28 अक्टूबर को निर्धारित थी, किंतु उससे पूर्व ही कार्रवाई कर दी गई।

डॉ. उदित राज ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि “मेरा घर आज जबरन खाली करवा दिया गया, जबकि कोर्ट की तारीख 28 अक्टूबर को है। फिर भी मोदी सरकार ने मेरा सामान सड़क पर फेंक दिया। यह खुली गुंडागर्दी है।”

उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। सोशल मीडिया पर जारी अपने संदेश में उन्होंने इसे लोकतंत्र पर प्रश्नचिह्न बताया।

कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को “लोकतंत्र पर हमला” बताया है। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि
उदित राज जैसे नेता, जो हमेशा वंचित और दलित समाज की आवाज़ उठाते रहे हैं, उनके साथ किया गया यह व्यवहार भाजपा सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी।”

भाजपा की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, कुछ सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई को कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बताया जा रहा है।

दलित संगठनों ने इस घटना पर विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि यदि इस विषय पर न्यायसंगत कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रदर्शन करेंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *