छत्तीसगढ़दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में किसानों से जो वादा किया था उसे पूरा किया है—राहुल गांधी

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में आज किसानों को राजीव गांधी
किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के तहत 1112 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया। कांग्रेस सरकार ने किसानों से राजीव गांधी न्याय योजना
के तहत 5627 करोड़ राशि देने का वादा किया था, जिसके अंतिम क़िस्त के रूप में 1104.27 करोड़ की राशि आज किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई।

इस योजना का शुभारंभ राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मई 2020 में किया गया था। इससे पूर्व किसानों को तीन किस्तों में राशि दी जा चुकी है।

कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल बैठक से जुड़ते हुए कांग्रेस नेता और लोक सभा सांसद श्री राहुल गांधी ने अपने संदेश में कहा कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में किसानों से जो वादा किया था उसे पूरा किया है।
केंद्र सरकार दूसरे रास्ते पर चल रही है। जो किसानों का है उसे छीन कर बड़े उद्योगपतियों को देना चाहती है। मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ की सरकार दूसरे रास्ते पर चल रही है, जो किसानों की मदद कर रही है।
 केंद्र सरकार जहां किसानों के विरुद्ध बिल लेकर आई है वहीं छत्तीसगढ़ की सरकार विभिन्न योजनाओं के द्वारा किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों और गरीबों की मदद कर रही है। जिसकी वजह से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार में आने,के बाद हमने वादा किया था कि मेहनतकश किसानों को उनके उपज का सही मूल्य देंगे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 19 लाख किसानों को 5627 करोड़ की राशि कृषि आदान सहायता के रूप में प्रदान की गई। आज मुझे संतोष है कि किसानों से किया वादा हमने पूरा किया। उन्होंने कहा हम वादा करके भूलने वाले नहीं, बल्कि पूरा करने वाले लोग हैं, ये हमने साबित करके दिखाया है।

कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने योजना की सराहना करते हुए बताया कि लोकसभा की स्टैंडिंग कमेटी ने भी सभी राज्यों से इन योजनाओं को लागू करने का सुझाव दिया है।

कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना की 15वीं क़िस्त 3.75 करोड़ और 16वीं क़िस्त 3.80 करोड़ की राशि भी पशुपालकों के खाते में डाली गई।
मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्रिमंडल के सदस्य और अधिकारी शामिल रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *