स्वच्छता ही सेवा 2025: श्रीपद नाइक के नेतृत्व में पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन में श्रमदान अभियान
Amar sandesh दिल्ली।केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” के विजन के अनुरूप स्वच्छोत्सव – स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत आज श्रमदान अभियान का आयोजन किया। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी), नई दिल्ली के कॉर्पोरेट कार्यालय में संपन्न हुआ और इसका नेतृत्व केंद्रीय विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने किया।
कार्यक्रम के दौरान, श्री नाइक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा शपथ दिलाई और स्वच्छ, स्वस्थ और हरित पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने नागरिकों की भागीदारी और सामूहिक जिम्मेदारी पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा, “स्वच्छता हमारी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रतिवर्ष कम से कम 100 घंटे समर्पित करने चाहिए। स्वच्छ पर्यावरण न केवल स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करता है, बल्कि स्वच्छ भारत के निर्माण के प्रति हमारे कर्तव्य को भी दर्शाता है।”
केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर श्रमदान गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। इसमें कार्यालय परिसर की सफाई, कचरा संग्रहण, कचरे का पृथक्करण और सुरक्षित निपटान के बारे में जागरूकता पैदा करना शामिल था। यह पहल 25 सितंबर, 2025 को पूरे देश में आयोजित होने वाले महास्वच्छता अभियान के प्रति मंत्रालय के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।
कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय के अपर सचिव श्रीकांत नागुलापल्ली, पीयूष सिंह, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की सीएमडी श्रीमती परमिंदर चोपड़ा, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ मंत्रालय, इसके सार्वजनिक उपक्रमों और संबद्ध संगठनों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल स्वच्छता की दिशा में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहा, बल्कि देशभर में स्वच्छता अभियान को गति देने के प्रति केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है।