छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास का स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास का स्वागत करते हुए कहा कि श्री मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारंभ के लिए हमारे यहां के आदिवासी बहुल बीजापुर जिले के ग्रामजांगला का चयन किया है। हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए यह अत्यंत गर्व औरप्रतिष्ठा की बात है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री जांगला में स्वास्थ्य और स्वस्थजीवन केन्द्र (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) का शुभारंभ करेंगे। इस केन्द्र में मातृ एवं शिशुस्वास्थ्य सेवाओं सहित टीकाकरण और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाएं दी जाएंगी।यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के अंतर्गत समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल की अवधारणा पर आधारित है।
डॉ. सिंह ने कहा-विगत तीन वर्ष में प्रधानमंत्री का यह चैथा छत्तीसगढ़ प्रवास होगा। मुख्यमंत्री ने कहा-श्री मोदी ने देश के लगभग दस करोड़ गरीबपरिवारों के 40 करोड़ से 50 करोड़ सदस्यों को दुनिया के इतिहास की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजनाके तहत गरीबों को पांच लाख रूपए तक सालाना निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री जांगला में इसी योजना के तहत प्रथम स्वास्थ्य औरस्वस्थ जीवन केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। आयुष्मान भारत योजना के दो मिशन है। इनमें से एक घटक स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन केन्द्र का है। प्रधानमंत्रीइसी घटक के तहत जांगला में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की शुरूआत करने जा रहे हैं।
श्री मोदी इस गांव में लगभग ढाई घण्टे का समय दे रहे हैं, जहां वे बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के आदिवासियों के साथ बातचीत करेंगे और उनकीजीवन शैली को नजदीक से देखेंगे। इसके साथ ही वे उनके लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर का भी शुभारंभ करेंगे। श्री मोदी वहां और भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे।
तीन साल में प्रधानमंत्री की यह चैथी छत्तीसगढ़ यात्रा
उल्लेखनीय है कि लगभग तीन वर्ष के भीतर प्रधानमंत्री श्री मोदी की यह चैथी छत्तीसगढ़ यात्रा है। श्री मोदी प्रधानमंत्री के रूप में सबसे पहले 9 मई2015 को राज्य के दौरे पर दंतेवाड़ा आए थे, जहां उनकी गरिमामय उपस्थिति में बस्तर संभाग के सामाजिक आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए 24हजार करोड़ रूपए की परियोजनाओं के लिए केन्द्र सरकार के उपक्रमों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे। इन परियोजनाओं मेंरावघाट-जगदलपुर 140 किलोमीटर रेलमार्ग निर्माण (लागत दो हजार करोड़) तीन मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता के अल्ट्रा-मेगा इस्पात संयंत्रनिर्माण (लागत 18 हजार करोड़) बचेली और किरंदुल में दस मिलियन टन वार्षिक क्षमता का लौह अयस्क प्रसंस्करण (लागत 1675 करोड़), नगरनार में दोमिलियन टन वार्षिक क्षमता का पेलेट प्लांट (लागत 800 करोड़) तथा किरंदुल/बचेली से नगरनार तक स्लरी पाइप लाइन और अन्य कार्यों के लिए 1525करोड़ रूपए की परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने अपने प्रथम प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा के ग्राम जावंगा में आदिवासी बच्चों और अन्य कमजोर तबकोंके बच्चों के लिए निर्मित एजुकेशन सिटी भी गए थे, जहां उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मन की बातों को साझा किया था। प्रधानमंत्री दूसरी बार छत्तीसगढ़प्रवास के तहत 21 फरवरी 2016 को नया रायपुर और ग्राम कुर्रूभाठ (विकासखण्ड डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव) आए थे। उन्होंने नया रायपुर में प्रधानमंत्रीआवास योजना (सबके लिए आवास मिशन) के तहत मुख्यमंत्री आवास योजना के 40 हजार मकानों की बड़ी परियोजना का शिलान्यास करते हुए नयारायपुर में बनने वाले इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी) और प्रदेश सरकार की नवाचार एवं उद्यमिता नीति का भी शुभारंभ किया था।
उन्होंने इस मौके पर सत्य सांई हेल्थ एजुकेशन ट्रस्ट के मानव विकास केन्द्र ’सौभाग्यम’ और सत्य सांई संजीवनी सेंटर फॉर चाईल्ड हार्ट केयर कालोकार्पण तथा सत्य सांई बाबा की प्रतिमा का अनावरण भी किया था। वे उसी दिन राजनांदगांव जिले के ग्राम कुर्रूभाठा गए थे, जहां उन्होंने देश के गांवोंको शहरों जैसी बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए राष्ट्रीय रूर्बन मिशन और राज्य के लिए 100 जेनेरिक मेडिकल दुकानों का शुभारंभ करते हुए जिले के दो विकास खण्डों अम्बा गढ़ चैकी और छुरिया को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) भी घोषित किया था। उन्होंने कुर्रूभाठ के कार्यक्रम में प्रदेश की स्वच्छता दूत104 वर्षीय श्रीमती कुंवरबाई (अब स्वर्गीय) को चरण स्पर्श कर सम्मानित किया था। तीसरी बार श्री मोदी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर परएक नवम्बर 2016 को नया रायपुर आए थे, जहां उन्होंने राज्योत्सव का शुभारंभ करते हुए जंगल सफारी, बस रैपिड ट्रॉजिट सिस्टम और एकात्म पथ कालोकार्पण किया था। उन्होंने इस मौके पर नया रायपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करते हुए राज्योत्सव के मंच पर किसानों केलिए छत्तीसगढ़ सरकार की सौर सुजला योजना का शुभारंभ किया था।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *