Amar sandesh वाराणसी। पुलिस ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर शीलनगर में देह व्यापार का खुलासा किया है। एसओजी-2 की टीम ने छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि पांच युवतियों को पूछताछ के बाद समझाकर छोड़ दिया गया।
छापेमारी के दौरान मकान से नग्न हालत में युवतियां मिलीं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री, 14,492 रुपये नकद और आठ मोबाइल बरामद हुए।
गिरफ्तार लोगों में शीलनगर निवासी मकान मालिक कुंदन सिंह, भदोही के गोपीगंज निवासी टिंकू शर्मा और बंगाल के हुगली निवासी शेख साकिर हुसैन शामिल हैं।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि सूचना मिली थी कि मकान में देर रात तक लड़कियों और लड़कों की आवाजाही रहती है। जांच के बाद मामला सही पाया गया और कार्रवाई की गई।