जाम हो चुका है मदर डेयरी रोड-आरओबी-३६ शकरपुर का नाला
शकरपुर मदर डेयरी रोड स्थित उपाध्याय ब्लाक, डब्ल्यूए तथा डब्ल्यूबी ब्लाकों से होते हुए रेलवे लाइन की ओर जाने वाले पीडब्ल्यूडी विभाग के नाले के जाम होने की वजह से इन ब्लाकों में छोटे नालों और नालियों का बुरा हाल है। कन्फडरेशन आफ एनसीआर आरडब्ल्यूए (ईस्ट दिल्ली) के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक शर्मा का कहना है कि इस नाले की सफाई पिछले काफी महीनों से नहीं हुई है।
जिसकी वजह से इसका पानी वापस शकरपुर मेन मार्किट, कृष्ण मंदिर मार्ग तथा डब्ल्यूए बी ब्लाक के रोड के छोटे नालों में वापस बैक मार रहा है। कृष्ण मंदिर मार्ग पर गुरुर्दारे के पास नालियों का बुरा हाल हो चुका है। उल्लेखित नाले की वजह से कृष्ण मंदिर स्थित गुरूद्वारे के सामने के छोटे नाले का भी बुरा हाल है इससे गुरूद्वारे में आने वाली संगतों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह भी इस नाले का जाम होना ही है। इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी विभाग में कई बार शिकायत की गई शिकायत नंबर 189275 है। विधायक नितिन त्यागी को भी इस बारे में जानकारी है। किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई है।