भतीजे के प्यार में अंधी हुई चाची, पति की कर दी हत्या
Amar sandesh दिल्ली/बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बीबीनगर थाना क्षेत्र के परतापुर गांव में एक महिला ने अपने ही भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। घटना आठ सितंबर की रात की है, जब 40 वर्षीय ओमपाल घर पर खाना खाने के बाद सो गया था। सुबह उसकी मौत हो चुकी थी, जिसे परिजनों ने दिल का दौरा मानकर अंतिम संस्कार भी कर दिया।
लेकिन दो दिन बाद परिवार की एक बेटी ने खुलासा किया कि ओमपाल की हत्या उसकी पत्नी और बड़े भाई के बेटे ने मिलकर की है। इस खुलासे के बाद मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर दोनों को हिरासत में लिया, जहां पूछताछ में उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि उनका दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और वे साथ रहना चाहते थे। ओमपाल उनके रिश्ते का विरोध करता था, इसी वजह से उसकी हत्या की गई। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चुन्नी बरामद कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।