भाजपा को मिला युवा नेतृत्व: नितिन नवीन ने संभाला राष्ट्रीय अध्यक्ष पद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले – “मैं भी एक कार्यकर्ता, संगठन ही हमारी शक्ति”
अमर चंद्र
अमर चंद्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय को केवल नारे तक सीमित न रखकर उसे जमीन पर उतारने का काम भाजपा ने किया है। जल जीवन मिशन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि दशकों में जहां सीमित परिवारों तक ही नल से जल पहुंच पाया था, वहीं बीते कुछ वर्षों में करोड़ों ग्रामीण परिवारों को इस सुविधा से जोड़ा गया है।

पदभार ग्रहण के बाद अपने संक्षिप्त संबोधन में नितिन नबीन ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ा दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने सेवा, सुशासन और संगठन को मजबूत किया है।