दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

शकरपुर मेन मार्किट का निर्माण कार्य बना बीरबल की खिचड़ी—अशोक शर्मा

दिल्ली।शकरपुर मेन मार्किट की सड़क का निर्माण कार्य चलते हुए डेढ़ साल के लगभग हो चुका है। किंतु कार्य है कि बीरबल की खिचड़ी की तरह पूरा होने का नाम नहीं ले रहा है।

कंफ्डरेशन आफ एनसीआर आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चैप्टर के महासचिव अशोक शर्मा का कहना है कि नवम्बर 2019 में 1 किमी से कम लम्बाई की शकरपुर मेन मार्किट की इस सड़क के निर्माण कार्य का उदघाटन तत्कालीन विधायक नितिन त्यागी जी ने किया था किंतु अभी तक भी शकरपुर गांव के सामने की सड़क को खोदा हुआ है। कई जगह पर तो सड़क को दुबारा भी तोड़ दिया गया है। कोरोना काल मे अपने व्यवसाय में बेहद नुकसान उठाने वाले व्यापारी भाईयो के जख़्मों पर इस देरी से हो रहे निर्माण कार्यो ने मानो नमक लगाने का कार्य किया है।

जगह जगह पर बड़े बड़े पत्थरो के मलवे से स्थानीय निवासी चोटिल हो रहे हैं। हाल ही में शकरपुर गांव के एक मेनहाल में एक सामान सप्लाई करने वाला व्यवसायी अपने सामान सहित साइकिल से गिर गया बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची।

धीमे चलते हुए इस निर्माण कार्य से स्थानीय निवासियों तथा व्यापारियों में बहुत रोष है। उल्लेखनीय है देरी से चल रहे इस निर्माण कार्य के बारे में स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी जानकारी है लेकिन शायद उनकी तरफ से भी प्रशासन को छूट मिली हुई है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *