दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में बैंकों की बड़ी भूमिका—–सीएच एस एस मल्लिकार्जुना राव

नई दिल्ली।: सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक ने अपने दिल्ली स्थित कारपोरेट मुख्यालय पर 75वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया।
इस मौके पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) श्री सीएच एस एस मल्लिकार्जुना राव ने कार्यपालक निदेशक मुख्य महाप्रबंधक वाह महाप्रबंधक ओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस मौके पर श्री सीएच एस एस मलिकार्जुन राव ने स्वतंत्रा सेनानियों के बलिदान व देश के लिए शहीद हुए जवानों को सम्मान पूर्वक याद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी के लिए लंबे चले संघर्ष में बहुत से हम स्थान रहे जिनमें से स्वदेशी आंदोलन हमारे दिल के सबसे ज्यादा करीब है या हमें कोविड-19 के संकट के बाद सरकार के आत्मनिर्भर भारत और घरेलू उद्योगों को मजबूत करने के संकल्प की याद दिलाता है।

महामारी के इस दौर के बाद बैंक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में उत्प्रेरक का काम करेंगे बैंकों को संघर्षरत व्यवस्थाओं की जरूरतों को पूरा करते हुए सामान्य स्थिति में वापस लाना है,हम अपनी इस भूमिका पर डटे रहते हुए देश की अर्थव्यवस्था की रीड का काम करेंगे उन्होंने आगे कहा कि जहां कॉर्पोरेट एम एस एम आई उद्यमों ने प्रतिस्पर्थात्मक लगन का परिचय देते हुए बैंकों के सहयोग से आगे बढ़ना जारी रखा है वह हमें विश्वास है कि वहीं तमाम चुनौतियों से पार पाने में सफल होंगे इस समारोह के अवसर पर प्रबंध निदेशक एवं सीईओ कार्यपालक निदेशक ओ वह मुख्य सतर्कता अधिकारी ने पीएनबी के संस्थापक व स्वतंत्रा सेनानी श्री लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माला अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद पीएनबी के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार देवी सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रतिज्ञा का पाठ सुनिश्चित कराया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *