Post Views: 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी और श्रीराम मंदिर में किया दर्शन-पूजन
ध्वजारोहण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं, सुरक्षा और स्वागत तैयारियों का लिया पूरा जायजा
Amar sandesh अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम से एक दिन पूर्व अयोध्या पहुंचे और तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन किया तथा प्रशासनिक एवं ट्रस्ट अधिकारियों से कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने यात्री सुविधाओं और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके बाद वे साकेत डिग्री कॉलेज स्थित हेलीपैड पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
हनुमानगढ़ी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने संकटमोचन हनुमान के चरणों में शीश नवाया। इसके बाद वे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों, सुरक्षा, सफाई और अतिथि स्वागत प्रबंधन का जायजा लिया। सीएम योगी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी विस्तृत जानकारी ली और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न किया जाए। प्रशासन को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
Like this:
Like Loading...
Related