विश्व पर्यावरण दिवस पर डांगी ग़ांव में निकाली जागरूकता रैली
जगमोहन डांगी
पौड़ी- आज विश्व भर मे पार्यावरण दिवस मानया जा रहा है, सरकार व आम आदमी जागरूक होकर पेड लगाने का संकल्प ले रहा है । वही देवभूमि उत्तराखंड के पौडी क्षेत्र के कल्जीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत डांगी में ग्राम प्रधान श्रीमती सरस्वती देवी चौहान की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस पर महिला मंगल दल डांगी युवा मंगलदल डांगी ग़ांव के वरिष्ठ नागरिक युवा बच्चे सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प रैली निकाली और ग़ांव के पंचायत भवन, आगनबाड़ी भवन, मंदिर, प्राकृतिक जल स्रोतों के अलावा जनसम्पर्क मार्गो की साफ -सफाई अभियान भी चलवाया इस असवर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से पीएलबी जगमोहन डांगी ने आम आदमी को निशुल्क कानूनी सहायता कैसी प्राप्त करनी है।
उसकी जानकारी दी उन्होंने नालसा की तहत सरकार की योजनाओं के लाभ आम आदमी तक पहुचे इस के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समय -समय पर बहुउद्देशीय शिविर तथा लोक अदालत का आयोजित होने की जानकारी पीएलबी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाता है। इस अवसर पर वन पंचायत सरपंच भगवान सिंह चौहान, राजस्व उपनिरिक्ष अरविंद पटवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष नीतू लिंगवाल, युवा मंगल दल अध्यक्ष मातवर सिंह रावत,पूर्व सैनिक शिशुपाल चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कुमारी विद्यावती, सहायिका कांति देवी, अनिल चौहान, पुष्पा देवी चौहान उपस्थित थे।