उत्तराखण्डराष्ट्रीय

सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम में आयोजित समर कैम्प में नन्हे बच्चो ने डांस-ड्रामा नाटक ”दादी की पोटली” शानदार प्रस्तुति दी*

*राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता*

कहते प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। यह कहावत आज के दौर के बच्चो में छिपी अलग-अलग तरह की प्रतिभा को देखकर बखूबी साबित होती है। बस जरूरत है तो उनके टैलेंट को उभारकर दुनिया के सामने लाने की।

ऐसी ही बाल प्रतिभाओ से हर साल रूबरू होने का मौका मिलता है सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट चाणक्यपुरी दिल्ली के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले समर कैम्प के कार्यक्रम में, जिसमे सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स के प्रतिभाशाली बच्चे भाग लेते है और अपने टैलेंट का बखूबी प्रदर्शन करते है।

इस बार भी सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स के बच्चो ने शिक्षा और संदेशप्रद डांस-ड्रामा नाटक ”दादी की पोटली” में धमाल पर्फॉर्मन्सेस देकर सबका मन मोह लिया। यह मात्र 15 दिन के ग्रीष्मकालीन नृत्य कार्यशाला में बच्चों ने ये 50 मिनट का डांस-ड्रामा शो ”दादी की पोटली” तैयार किया जिसमे लगभग 18 बच्चों ने पर्फॉर्मन्सेस किया, साथ ही बच्चो की कई मदर्स ने भी शानदार डांस परफॉरमेंस दी। इस डांस-ड्रामा के कोरियोग्राफी और डायरेक्शन राजा आनंद थे।

राजा आनंद आर्ट एंड कल्चर को समर्पित नोएडा की जानीमानी संस्था’स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स ग्रुप’ के ऑनर भी है और जो बहुचर्चित ‘महाकुंभ 2025’, एनएसडी का प्रसिद्ध फेस्टिवल भारत रंग महोत्सव 2025, डब्ल्यूएचओ का एक कार्यक्रम और (एएएफटी नोएडा) आदि में संदेश और शिक्षाप्रद अनेक चर्चित नृत्य ”नाटिकाओं’” की प्रस्तुतिया उन्होंने और उनकी टीम ने दी है।

समर कैम्प में जिन बच्चो भाग लिया उनमें वंशिका सिंह, शरण्या अर्सिया, इवान्या अर्सिया, सागरिका मान सिंह, वाहिन नेगी, प्रत्यूष प्रकाश जालान, ईशान पुंडीर, ओवी किरण नीरज, द्विजा सिंगला, अबीर खुडानिया, दीया आनंद, अव्यक्त मिश्रा, आन्या अग्रवाल, देवांशी कुमार, ग्रेसी, ऋषिता अग्रवाल और मदर्स में नवप्रीत कौर, अनु सिंह, सोनालिका नेगी, संगीता, समीरा, ऋचा, हर्षिता, और किरण आदि मुख्य रूप से शामिल थी। बच्चो के इस समर कैम्प में मुख्य अतिथि श्रीमती नवप्रीत कौर संयुक्त सचिव सीएसओआई एवं निदेशक डीओपीटी और कर्नल विजय कुमार यादव जी मौजूद रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *