उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

देश और प्रदेश की सेवा के साथ-साथ गांव की सेवा करना मेरे जीवन का मूल मकसद– सतीश घिल्डियाल

रथुवाढाब।देवभूमि उत्तराखंड जिला पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक स्थित ग्राम कुमाल्डी के मूल निवासी है, आप एयर फोर्स में सेवानिवृत्त होने के बाद उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

सतीश घिल्डियाल अपने गांव की जन सुविधाओं के लिए क्षेत्र की मूल सुविधाओं के लिए समय निकालकर उनके निवारण करने का प्रयास भी करते रहते है,श्री घिल्डियाल पहले देश की सेवा अब प्रदेश की सेवा के लिए उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है।

सतीश घिल्डियाल ने गांव के युवाओं के साथ मिलकर अपने गाँव मे नेवल खेत में 70बाँज के पौधे लगवाए। उन्होंने अमर संदेश को बताया कि बांज के पौधे पानी के सोत्र को और बढ़ाते हैं, हरियाली के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध तो करते ही हैं ।

उन्होंने कहा कि जहां बांज पौधों की संख्या अधिक होती है उस जगह के पानी के स्रोत का पानी और बढ़ जाता है, ज्ञात हो पिछले वर्ष भी उन्होंने अपने गांव के जंगलों में दो सौ ज्यादा बांज के पौधे लगवाए थे।

उन्होंने बताया कि उनको यह जानकर बहुत दुख हुआ कि इस बार जंगलों में आग लगने के कारण कई पौधे जल गए, इस बात का बहुत दुख है उन्होंने कहा हम सबको अपने पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक अपनी वन संपदा को बढ़ाना होगा, जिसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आनेवाली पीढ़ी को शुद्ध पर्यावरण के साथ साथ पीने के पानी की समस्या से न जूझना पड़े,इसके लिये हम सबको पौधारोपण अपने स्तर पर भी करना चाहिए। ,आज सतीश घिल्डियाल के साथ नरेंद्र सिंह उर्फ नरी, रविंदर रावत, विकास रावत, शैलेंद्र रावत, टिंकू रावत सुनील रावत आदि लोगों ने वृक्षारोपण में पूर्ण सहयोग किया ,उन्होंने कहा कि आज हम सब लोग ने 70बांज के पौधे लगायें और गांव के युवाओं ने इस मौके पर शपथ लेते हुए कहा कि हम सब लोग हर वर्ष अपने गांव के जंगलों में व गांव के आस-पास वृक्षारोपण करते रहेंगे, जिससे कि हमारी वन संपदा बची रहे और हमारे प्रदेश में खुशहाली रहे ।उन्होंने बताया कि युवाओं का जज्बा देखकर खुशी होती है कि युवा पीढ़ी को अपने वन संपदा या पर्यावरण एवं जलाशय से इतना लगाव है।उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर गाँव के लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी करते रहते है। सतीश घिल्डियाल उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर इस समय तैनात है। उत्तरकाशी बड़कोट में कोविड-19 के दौरान सतीश घिल्डियाल ने अपने टीम के साथ बहुत ही सराहनीय कार्य किया, कई लोगों को खाद्य सामग्री देकर मदद भी पहुंचाई उन्होंने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गांव में जाकर लोगों की मदद कि कई लोगों की जिंदगी बचाने में उनकी पूरी टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है ज्ञात हो पिछले साल भी अपने गांव में बाँज के दो सौ पौधे लगाए थे।उनके के साथ गांव के कई युवा ने सहयोग करके पौधों का वृक्षारोपण किया था।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *