उत्तराखंड के विकास और जनकल्याण के लिए सांसदों की एकजुटता
Amar sandesh नई दिल्ली।आज से संसद का मानसून सत्र आरंभ हो रहा है। इस सत्र को लेकर पूरे देश में उम्मीद है कि विपक्ष एक रचनात्मक भूमिका निभाएगा, जिससे संसद में जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सके।
इस अवसर पर उत्तराखंड से लोकसभा के पाँच और राज्यसभा के तीन सांसदों की सक्रिय भागीदारी की पूरी तैयारी है। सभी आठ सांसदों ने मिलकर उत्तराखंड के विकास और जनता के कल्याण से जुड़े मुद्दों को संसद में प्रमुखता से उठाने का संकल्प लिया है।
उत्तराखंड के लिए ठोस पहल की उम्मीद
सांसदों ने आश्वस्त किया है कि सभापति की अनुमति मिलने के बाद, वे उत्तराखंड से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण विषयों को संसद में उठाएंगे। यह सत्र उत्तराखंड के लिए नीतिगत फैसलों और विकास योजनाओं के लिहाज से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
मानसून सत्र के दौरान सांसदों को संसद में उपस्थित केंद्रीय मंत्रियों से मिलने और विचार-विमर्श करने का अवसर भी मिलेगा। इस संवाद से उत्तराखंड के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।
उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह मानसून सत्र उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धियों वाला सत्र सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सभी सांसद मिलकर राज्य के विकास के लिए हर मंच पर आवाज उठाएंगे।