दिल्लीराष्ट्रीय

प्रदेश हित और विकास पर हुई सकारात्मक चर्चा, अजय भट्ट ने की भगत सिंह कोश्यारी से शिष्टाचार भेंट

Amar sandesh दिल्ली ।उत्तराखंड की राजनीति में अपनी सशक्त पहचान रखने वाले महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से हल्द्वानी में पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं वर्तमान लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने शिष्टाचार भेंट की।

इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के विकास और संगठन से जुड़े अनेक विषयों पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा हुई। सांसद अजय भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने प्रदेश और राज्य के सर्वांगीण विकास को लेकर माननीय कोश्यारी जी से विस्तारपूर्वक संवाद किया।

श्री भट्ट ने कहा कि कोश्यारी जी का अनुभव और मार्गदर्शन हमेशा प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत रहा है और उनकी दूरदृष्टि राज्य को नई दिशा देने में सहायक होगी।

इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात ने उत्तराखंड की राजनीति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है और आने वाले समय में इसे राज्य के हित में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share This Post:-
👁️

Views: 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *