उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

सरकार की इस पहल के बाद किसानों व काश्तकारों को आर्थिक मजबूती मिलेगी— मुकेश कोली

पौडी ।दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण कृषि ऋण योजनान्तर्गत 03 लाख रूपये तक के वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम का सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारिता बैंक कोटद्वार गढवाल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण शून्य ब्याज दर पर कृषि ऋण योजना अंतर्गत आज विकास भवन पौड़ी में कृषकों 3-3 लाख रुपये के ऋण के चैक पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के जुझारू युवा विधायक मुकेश कोली द्वारा वितरित किए,

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने बताया कि 78 लाभार्थियों को चेक दिए गए। उन्होंने कहा कि तीन लाख की धनराशि कोई कम नहीं होती यह राशि लाभार्थियों को बिना ब्याज के दी गई है ।उन्होंने सभी से आग्रह भी किया कि इस राशि का सद प्रयोग करते हुए, अपनी आय में वृद्धि कर ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आत्मा निर्भर भारत योजना को साकार बनाएं, और अपने जीवन में खुशहाली लाएं। आज पौड़ी के विकास भवन में आयोजित इस आयोजन में जिन लोगों ने पिछले दिनो इस लोन के लिए अप्लाई किया था उनमें से 78 लाभार्थियों को आज चेक वितरित किए गए ।

इस अवसर पर जिला सहायक निबंधक सहकारिता एम .एल टम्टा ने बताया कि योजना के अंतर्गत तीन लाख तक के अल्पकालीन ऋण एवं मध्यकालीन ऋण तथा स्वयं सहायता समूह को 5 लाख का तक के ऋण शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध कराए गये हैं। योजना के अंतर्गत लघुध्सीमान्त एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले कृषकों एंव उनके परिवारों के सदस्यों को ऋण स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि ब्याज अनुदान की धनराशि सीधे किसानों के खाते में डी.बी.टी. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के माध्यम से आएगी । उन्होंने इस मौके पर कहा कि कृषकों द्वारा समय से ऋण अदायगी करने पर उन्हें ब्याज अनुदान का लाभ प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम आज प्रदेश के सभी 95 विकासखण्डों एवं अन्य पांच स्थानों पर भी आयोजित किया गया।

इस योजना के तहत 25 हजार लोगों को कृषि एवं कृषि यंत्रों, मत्स्य पालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मुर्गी पालन कुक्कुट पालन, मौन पालन आदि प्रयोजनों हेतु ऋण वितरण किया जा रहा है।इस मौके पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख दीपक खुगशाल, जिला महामंत्री भाजपा जगत किशोर बड़थ्वाल,नगर अध्यक्ष भाजपा क्रांति किशोर ,पीडीडीआरडीए संजीव कुमार राय, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, महाप्रबंधक नाबार्ड भूपेंद्र सिंह, डीपीआरओ एम.एम खान. खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, इस कार्यक्रम का सफल संचालन गणेश खुगशाल गणी द्वारा किया गया। इस मौके पर कई कृषक काश्तकार क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *