फिल्म समीक्षाराष्ट्रीय

आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर जारी, 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

मुम्बई।काफी समय से अभिनेता आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।

खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए आमिर करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।

फिल्म का पहला पोस्टर सामने आने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।अब निर्माताओं ने सितारे जमीन पर का ट्रेलर जारी कर दिया है।

सितारे जमीन पर की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। आमिर अपनी फिल्म के माध्यम से एक और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। यह एक ऐसी बीमारी पर आधारित होगी, जिसे समाज में कलंकित माना जाता है।इस फिल्म से अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे बाल कलाकर अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।

सितारे जमीन पर के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। आमिर इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं।

आमिर के साथ इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।

आमिर अपनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के 2 महीने बाद यूट्यूब पर पे-पर-व्यू (पीपीवी) मॉडल पर रिलीज करेंगे।

सितारे जमीन पर के ट्रेलर को आमिर खान प्रोडक्शन के यूट्यूब हैंडल पर रिलीज करने से पहले इसे जी नेटवर्क चैनल पर 7:50-8:10 बजे दिखाया गया था।

हमेशा की तरह आमिर के काम को काफी सराहा जा रहा है, वहीं जेनेलिया भी उनके साथ खूब चमक रही हैं। दोनों की अदाकारी को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।

आमिर ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 1 टिंगू बास्केटबाल कोच, 10 तूफानी सितारे और उनकी यात्रा।

सितारे जमीन पर साल 2007 में आई आमिर की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है।

इसमें दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा, विपिन शर्मा और तनय छेड़ा जैसे कलाकार नजर आए थे। आमिर ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया था।

12 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म तारे जमीन पर ने भारत में 62.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दुनियाभर में यह 98.50 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

००

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *