आम आदमी पार्टी कोटद्वार विधानसभा मैं बना रही है मजबूत पकड़
शिवाली कोटद्वार। उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नही रह गया है। सही समय पर चुनाव हुए तो अक्टूबर-नवंबर में आचार संहिता लग सकती है।
कोटद्वार विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने भी अपनी सक्रियता बढा दी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद वर्मा के स्वस्थ होने के बाद उनके नेतृत्व में सेक्टर प्रभारी राजेंद्र जजेडी सहित पार्टी की 15 टीमें नगर-निगम के 40 वार्डो में घर-घर जाकर थर्मल पावर मीटर व ऑक्सीमीटर से लोगों का तापमान और आक्सीजन माप रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति का तापमान ज्यादा है और आक्सीजन कम है तो उन्हे फ्री सलाह के लिए डॉक्टर का मोबाइल नंबर उपलब्ध करा रहे हैं।
कोटद्वार विधानसभा में आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता से वह घर-घर में अपनी पकड़ मजबूत बना रही है वहीं, प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस मे बैचेनी बढती जा रही है। कोटद्वार विधानसभा में अब तक हुए चुनावों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रहा है।
लेकिन, गत एक वर्ष में यहां आम आदमी पार्टी की बढती सक्रियता से आगामी विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बढते जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में चौकाने वाले परिणाम भी हो सकते हैं क्योंकि इस बार कांग्रेस-भाजपा और आम आदमी पार्टी में यहां त्रिकोणीय मुकाबला तय है।