उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

एक राष्ट्र और एक विधान, एक ध्वज और एक ही गान से ही बनेगा भारत महान – स्वामी चिदानंद

ऋषिकेश, । एक राष्ट्र और एक विधान, एक ध्वज और एक ही गान, परमार्थ परमाध्यक्ष परम पूज्य स्वामी  चिदानंद सरस्वती  ने भारत को एक सूत्र में आबद्ध करने हेतु भारतवंशियों को राष्ट्र के प्रति जागरुक करने हेतु संपूर्ण भारत यात्रा को  परमार्थ गंगा तट से तिरंगा दिखाकर प्रस्थान कराया । पर्यावरण संरक्षण हेतु परमार्थ गंगा तट पर 24 मई से चल रही श्रीराम कथा के चौथे दिन परम पूज्य स्वामी  चिदानंद सरस्वती जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आज से संपूर्ण भारत के सीमांत प्रदेशों से होकर गुजरने वाली संपूर्ण भारत यात्रा द्वारा स्वच्छ-भारत, स्वस्थ-भारत और समृद्ध-भारत के संदेश हेतु मां गंगा के पवित्र जल कलश की गंगा रथ पर स्थापना करते हुए स्वामी जी ने कहा कि मां गंगा के पवित्र जल से भरा यह जल कलश समस्त विश्व को जल बचाओ, नदी बचाओ और जीवन बचाओ का संदेश देगा । संपूर्ण भारत यात्रा के संयोजक साकेत मणि त्रिवेदी को रुद्राक्ष का पौधा देते हुए उन्होंने कहा कि जहां-जहां से होकर यह यात्रा गुजरेगी वे रुद्राक्ष के पवित्र पौधे के माध्यम से लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करें और प्रकृति संरक्षण, पर्यावरण एवं वन संरक्षण के द्वारा स्वच्छ-भारत, स्वस्थ-भारत और समृद्ध-भारत का संदेश दें । परम पूज्य स्वामी जी ने कहा कि इस बार भी 12वीं के परिणाम में बेटियों ने उच्चतम स्थान प्राप्त कर सिद्ध किया है कि बेटियां हर क्षेत्र में श्रेष्ठ और सक्षम हैं । हम सब को संकल्प करना होगा कि हम बेटियों को पढाये क्योंकि वे पिता का घर तो ध्यान रखती ही हैं साथ ही पति के कुल और परिवार को भी संभालती हैं ।

संपूर्ण भारत यात्रा के लिए भारत के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से पधारे यात्रियों और सहयोगी संस्थाओं को शुभकामना देते हुए  शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड,  अरविंद पांडे ने कहा की यह यात्रा एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर भारत के सीमांत प्रदेशों में जा रही है । उन्होंने आशा व्यक्त की की यह यात्रा भारत वासियों को राष्ट्रभक्ति और पर्यावरण शक्ति देगी साथ ही मां गंगा के पवित्र जल से भरे कलश के माध्यम से संपूर्ण विश्व को पर्यावरण रक्षक, श्रेष्ठ भारतीय संस्कृति का विश्व को संदेश देगी । उन्होंने आह्वान किया की इस यात्रा से बच्चे, किशोर और युवा एवं विद्यार्थी स्वयं जुड़ें और औरों को जोड़कर अपने घर, मोहल्ले और शहर में पौधारोपण और स्वच्छता के द्वारा अपने भारत को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बनाए तो भारत स्वत ही समृद्ध भारत बन जाएगा ।

कथा व्यास परम पूज्य  मुरलीधर ने व्यासपीठ से कहा कि विश्व में भारतीय संस्कृति ही पर्यावरण रक्षक संस्कृति है । जहां नदियों को, वृक्षों को और पशुओं को भी मां जैसा सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है । हमारे ऋषि-मुनियों ने माँ गंगा को, माँ तुलसी को और गोमाता को श्रेष्ठ और सम्माननीय मां का स्थान दिया है । इसीलिए आज भी हमें ऋषि मुनियों के प्रकृति और पर्यावरण संरक्षक इसी सूत्र को जीवन में उतारते हुए जल संरक्षण से, पौधारोपण के द्वारा और गोरक्षण के द्वारा प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए, तभी मनुष्य अनंत काल तक जीवंत रह सकता है । उन्होंने कहा कि त्रेता में भी भगवान राम ने वन की अधिकांश यात्रा नदियों के किनारे की, कंद-मूल खा कर की, केवट, निषाद, शबरी, सुग्रीव, जामवंत और हनुमान को गले लगाकर की, ऋषि-मुनियों के मार्गदर्शन में की । जिसका एक ही उद्देश्य था श्रेष्ठ विद्वतजनों के मार्गदर्शन में संपूर्ण भारतवर्ष को एक सूत्र में जोड़ना । प्रकृति पर्यावरण और जल संसाधनों का संरक्षण करना । ऊंच-नीच और जाति बंधन से ऊपर होकर सभी भारतवंशियों में समग्र भारत का भाव स्थापित करना । भारतवर्ष को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और श्रेष्ठ भारत के रुप में स्थापित करना और इसी भारत को हम रामराज्य कहते हैं ।

पर्यावरण संरक्षण की राम कथा में भारत लोक शिक्षा परिषद के  इंद्र मोहन अग्रवाल और लोकेश शर्मा ने बताया कि भारत के विभिन्न प्रांतों में लगभग 75000 एकल विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों को भी भारत के सीमांत प्रदेशों से गुजरने वाली इस संपूर्ण भारत यात्रा से जोड़ा जाएगा जिससे भारत के हर गांव तक एक राष्ट्र का, पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण का महत्वपूर्ण कार्य किया जा सके ।

देश के सुदूर क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति के साथ-साथ प्रदीप कुमार मिश्रा, प्रदेश मंत्री, विश्व हिंदू परिषद,  सतीश स्वामी दिल्ली, रिटा. मेजर जनरल  दिलावर सिंह ,  विकास , नमामि गंगे हरिद्वार-ऋषिकेश क्षेत्र,   गौतम शर्मा चार्टर्ड अकाउंटेंट, रिटा. लेफ्टिनेंट जनरल  नितिन कोहली ,  पूर्व सिग्नल चीफ इंडियन आर्मी, मुकेश  गुप्ता, भोपाल,  राजीव जैन  गुड़गांव हरियाणा से,  रामसिंह अग्रवाल दिल्ली से,  आदित्य  सह संयोजक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपार जन समूह ने सम्पूर्ण भारत यात्रा को तिरंगा दिखाकर यात्रा को प्रस्थान किया ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *