Amar sandesh सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)।उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक अनोखे प्रेम-प्रसंग ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरतीडोलवा गांव निवासी संजय (34), जो पेशे से ट्रक चालक है, ने अपने ही पड़ोसी गांव बुटबेढ़वा की चार बच्चों की मां ललिता (30) से मंदिर में विवाह कर लिया। ललिता का पति भी ट्रक ड्राइवर है।
जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। एक सप्ताह पूर्व दोनों अपने-अपने परिवारों को छोड़कर भाग निकले और मंदिर में विवाह रचा लिया। विवाह के बाद दोनों ने अपने-अपने घरों को वीडियो भेजा, जिसे देखकर परिजन हैरान रह गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ललिता के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को बरामद कर थाने लाया। पूछताछ के दौरान दोनों ने एक साथ ही रहने की इच्छा व्यक्त की। बालिग होने के आधार पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
इस घटना से आसपास के गांवों में आक्रोश फैल गया। सामाजिक मर्यादा और परिवारिक ढांचे को चुनौती देने वाले इस प्रकरण को लेकर पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने इसे समाज पर “नकारात्मक प्रभाव” डालने वाला कदम बताते हुए संजय और ललिता दोनों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया।
इस पूरे मामले में जहां प्रेम की स्वतंत्रता को लेकर कुछ लोग समर्थन में हैं, वहीं परंपरागत सामाजिक ढांचे से जुड़े लोग इसे सामाजिक विघटन की ओर एक गंभीर संकेत मान रहे हैं।
जिला प्रशासन एवं पुलिस की प्रतिक्रिया:
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चूंकि दोनों बालिग हैं और उनकी आपसी सहमति से विवाह हुआ है, इसलिए उन्हें कानूनी रूप से साथ रहने की अनुमति है। हालांकि, सामाजिक तनाव को देखते हुए क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है।