उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान एवं उत्तराखंड महापंचायत द्वारा उत्तराखण्ड स्थापना रजत जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा 

सी एम पपनै

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड स्थापना दिवस रजत जयंती के पावन अवसर पर 9 नवंबर को उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान एवं उत्तराखंड महापंचायत द्वारा बुराडी में बंगाली कॉलोनी संतनगर से अमृत विहार हनुमान मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक मोहन सिंह बिष्ट तथा विधायक रवि नेगी की गरिमामय उपस्थिति तथा संस्था संस्थापक हरदा उत्तरांचली, संस्था प्रधान कुन्दन सिंह रावत, बुराड़ी शाखा अध्यक्ष डाक्टर तारा सिंह बिष्ट, संस्था महासचिव किशोर नैलवाल, दिल्ली एनसीआर उत्तराखंड महापंचायत अध्यक्ष सतीश नेगी एवं संस्थान से जुड़े अन्य पदाधिकारियों में प्रमुख हरि रजवाड़, उमेद शाह, शिव सिंह रावत, कैलाश खुल्बे, शिव सिंह घुघत्याल, बिशन हरियाला, प्रेम बल्लभ सती, हीरा बल्लभ, सुंदर सिंह, भगवत रावत, धन सिंह तड़ियाल, हरि सिंह, राम नाथ प्रसाद, हयात राणा, देवब्रत चौहान, नारायण मौलेखी, नरेंद्र मास्टर, कमल रावत, कैलाश चौहान, बहादुर सिंह, मोहन गुसाईं, त्रिलोक सिंह नेगी, बलबीर रावत, नरेश नैनवाल, प्रताप रावत, जीवन खाती, पूरन हालसी, ललित बिष्ट, देवेन्द्र रावत, जीवन रावत, ललित मेहरा, नीमा अधिकारी, दीपा पटवाल, संगीता बिष्ट, दीपा बिष्ट ममता पंत इत्यादि इत्यादि की प्रभावी उपस्थिति में निकाली गई।

आयोजित शोभा यात्रा का शुभारंभ संस्थान द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड आंदोलन में बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। शोभा यात्रा में देवभूमि की संस्कृति, सभ्यता, वेशभूषा तथा प्रवासी उत्तराखण्डियों की एकजुटता ने शोभा यात्रा को प्रभावी और यादगार बनाया।

पुष्प मालाओं से संस्थान पदाधिकारियों द्वारा शोभा यात्रा में उपस्थित विद्यायकों और प्रबुद्ध जनों का स्वागत अभिनन्दन किया गया।

आयोजित भव्य उत्तराखंड स्वाभिमान संकल्प शोभा यात्रा में उत्तराखंड समाज सेवी प्रमुखों को 11 घोड़ों के साथ-साथ उत्तराखंडी पारंपरिक वाद्ययंत्रों में प्रमुख ढोल, नगाड़े, बाजे गाजे, उत्तराखंडी लोक संगीत तथा कलाकारों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतियों ने शोभा यात्रा को प्रभावशाली और यादगार बनाया। शोभायात्रा में सम्मिलित सभी जनों के लिए भोजन, पानी इत्यादि की प्रभावशाली व्यवस्था ने शोभा यात्रा में सम्मिलित सैंकड़ों लोगों को प्रभावित किया। आयोजकों द्वारा शोभा यात्रा समापन पर भंडारे की व्यवस्था की गई थी।

बुराड़ी क्षेत्र की विभिन्न उत्तराखंडी प्रवासी संस्थाओं के पदाधिकारियों, महिला कीर्तन मंडली सदस्यों के साथ-साथ क्षेत्र के आर डब्लू ए पदाधिकारियों द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया। उत्तराखण्ड महापंचायत एवं उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान से जुड़े सैंकड़ों सेवा मित्रों द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया गया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *