उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डदिल्लीबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रराष्ट्रीय

त्योहारी सीजन में रेलवे की बड़ी सौगात अब डाकघर से भी मिलेगा ट्रेन टिकट

Amar sandesh नई दिल्ली।भारतीय रेलवे ने इस त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। दिवाली और छठ पूजा जैसे पर्वों के दौरान रेल टिकटों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे मंत्रालय ने भारतीय डाक विभाग के साथ मिलकर एक नई सुविधा शुरू की है। अब देशभर के चुनिंदा डाकघरों से भी रेल टिकट बुक किए जा सकेंगे।

इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा उनके नजदीक ही उपलब्ध कराना है। यह सुविधा उन यात्रियों के लिए विशेष राहत लेकर आई है जो या तो रेलवे स्टेशन से दूर रहते हैं या ऑनलाइन टिकट बुकिंग में असुविधा महसूस करते हैं।

भारतीय डाक विभाग और रेलवे मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से फिलहाल देशभर के 333 डाकघरों में पीआरएस (Passenger Reservation System) टर्मिनल स्थापित किए गए हैं। इन टर्मिनलों के माध्यम से यात्री स्लीपर, एसी और जनरल सभी श्रेणियों के टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रियों को केवल यात्रा का विवरण जैसे गंतव्य, यात्रा तिथि, ट्रेन का नाम या नंबर और श्रेणी देना होगा, जिसके बाद डाकघर कर्मी टिकट बुक कर प्रिंटेड टिकट यात्रियों को उपलब्ध कराएंगे। भुगतान नकद या डिजिटल दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।

रेलवे मंत्रालय का कहना है कि यह कदम न केवल त्योहारी सीजन की भीड़ को कम करेगा, बल्कि ग्रामीण यात्रियों, वरिष्ठ नागरिकों और डिजिटल प्लेटफॉर्म से अनभिज्ञ लोगों के लिए सुविधाजनक यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।

त्योहारों के दौरान ट्रेन टिकटों की भारी मांग को देखते हुए यह नई व्यवस्था स्टेशन और वेबसाइट पर लगने वाली भीड़ को काफी हद तक कम करेगी। रेलवे और डाक विभाग की यह साझेदारी देश के हर कोने तक यात्रा सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी।

रेल मंत्रालय के अनुसार, यह पहल आगे चलकर और अधिक डाकघरों तक विस्तारित की जाएगी ताकि कोई भी यात्री यात्रा की योजना बनाते समय सुविधा से वंचित न रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *