प्रधानमंत्री ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के फेज़-1 का शुभारंभ किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नवनिर्मित एक्सप्रेसवे देश के नाम समर्पित किया । निज़ामुद्दीन सेतु से दिल्ली- उत्तर प्रदेश सीमा तक विस्तृत 14 लेन वाले अभिगम नियंत्रित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का प्रथम चरण देश के नाम समर्पित किया ।
एक बार कार्य पूर्ण हो जाने पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे देश की राजधानी से मेरठ जाने में लगने वाले समय एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के अनेक दूसरे भागों में जाने में लगने वाले समय को काफी कम कर देगा ।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के शुभारंभ के बाद जैसे ही प्रधानमंत्री ने राजमार्ग के परीक्षण के लिये कुछ किलोमीटर तक खुली जीप में यात्रा की,नवनिर्मित मार्ग पर एकत्रित लोगों ने उनका अभिवादन किया ।