पंचकूला रेलवे स्टेशन को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की भांति विकसित किया जाएगा-मनोहर लाल
दिल्ली।हरियाणा में करनाल से यमुनानगर रेल लाईन परियोजना के निर्माण की रेल मंत्रालय द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति दी गई है। कैथल में 04 किलोमीटर लंबी एलीवेटीड रेलवे लाइन निर्माण की भी रेल मंत्रालय द्वारा सहमति दी गई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रेल भवन में रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल के साथ बैठक कर हरियाणा प्रदेश से संबंधित विभिन्न रेल परियोजनाओं के संदर्भ में गहन विचार विमर्श किया। बैठक में रेलवे के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।
रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने हरियाणा से संबंधित विभिन्न रेल परियोजनाओं की स्वीकृति दी।
बैठक के उपरांत हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा करनाल से यमुनानगर रेल लाईन परियोजना के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। रोहतक की भांति कैथल में भी 04 किलोमीटर लंबी एलीवेटीड रेलवे लाइन निर्मित किए जाने के संदर्भ में रेल मंत्रालय द्वारा सहमति दी गई है। पंचकूला रेलवे स्टेशन को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की भांति विकसित किया जाएगा। रोहतक में एलीवेटीड रेलवे लाइन के नीचे हरियाणा के लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्मित किए जाने की सहमति दी गई है। रोहतक रेलवे स्टेशन के मालगाड़ियों के शेड को लाहली स्थानांतरित किए जाने के लिए सर्वेक्षण करवाया जाएगा। भिवानी से हरिद्वार जाने वाली सवारी रेलगाड़ी का कलानौर में हाल्ट के लिए स्वीकृती दी गई है।